logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Book value
अंकित मूल्य, खाता मूल्य
किसी परिसंपत्ति का लेखे में प्रदर्शित निवल मूल्य जो उसके वास्तविक मूल्य या बाज़ार-मूल्य से भिन्न भी हो सकता है।

Boom
तेजी, व्यापार-उत्कर्ष
व्यावसायिक कार्यकलाप में त्वरित वृद्धि। इस दौरान बेरोज़गारी में कमी और व्यावसायिक लाभों और क़ीमतों में बराबर वृद्धि होती जाती है। 'व्यापार-उत्कर्ष' की स्थिति बहुत समय तक नहीं बनी रह सकती।
तुल. दे. slump

Borrowing
उधार लेना, उधार करना
किसी से कोई धनराशि इस शर्त पर लेना कि माँगने पर या निर्धारित अवधि के पश्चात् वह दाता को ब्याज समेत लौटा दी जाएगी।

Bottomry bond
पोत बेधपत्र, पोत बॉन्ड
समुद्र-यात्रा के दौरान अनिवार्य मरम्मत आदि का ख़र्च उठाने के लिए जहाज़ के कप्तान को कभी-कभी पोत, नौभार और प्राप्य भाड़े को बंधक रखकर ऋण लेना पड़ता है। ऐसा तभी किया जाता है जब ऋण लेने का अन्य उपाय न हो। ऋणदाता ऋण की राशि और ब्याज वसूल करने का हक़दार उसी स्थिति में होता है जबकि पोत अपनी निर्दिष्ट यात्रा पूरी करके गंतव्य स्थान पर पहुँच जाए। इस प्रकार के बंधक के काग़जात 'पोत बंधपत्र' कहलाते हैं।

Bounty
अधिदान
किसी उद्योग विशेष को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा उसके निर्यातकों को दी गई आर्थिक सहायता। ऐसा करने से उस उद्योग का विनिर्मित माल विदेशों में सस्ता पड़ता है और उसकी माँग बढ़ने के फलस्वरूप उत्पादन को प्रेरणा मिलती है।

Brand
छाप, ब्रान्ड
उत्पादक या वितरक द्वारा किसी वस्तु के अभिज्ञान के लिए प्रयुक्त कोई नाम, शब्द, प्रतीक या डिज़ाइन अथवा इनका मिलाजुला रूप जिससे वह वस्तु प्रतियोगी उत्पादकों या वितरकों की ऐसी ही वस्तुओं से अलग पहचानी जा सके। इसे व्यापार चिह्न भी कहते हैं।
दे. trade mark भी

Brassage
ढलाई
धातु के सिक्के बनाने के लिए सरकार द्वारा वसूल किया जाने वाला प्रभार। इसमें सिक्का-ढलाई की लागत मात्र ही शामिल की जाती है।

Breach of contract
संविदा-भंग
प्रतिज्ञाकर्ता द्वारा संविदा की किसी शर्त का पालन न किया जाना। 'संविदा-भंग' दो प्रकार से हो सकता है- संविदा में कोई कार्य करने का वचन दिया गया हो लेकिन वह कार्य किया न गया हो अथवा संविदा में कोई कार्य न करने को कहा गया हो लेकिन दोषी पक्ष द्वारा वह कार्य किया गया हो।

Breach of trust
न्यास-भंग, अमानत में खयानत
न्यासधारी द्वारा अपने कृत अथवा अकृत व्यवहार से न्यास की शर्तों को तोड़ना। उदाहरणार्थ, रूपयों का कपटपूर्ण विनियोग अथवा उनके व्यय, निवेश आदि में जानबूझ कर लापरवाही।

Breakage
टूट-फूट
मार्ग में, भंडारण में अथवा चढ़ाई-उतराई के दौरान माल के टूटने-चटख़ने आदि से होने वाली हानि;
ऐसी हानि के लिए रखी गई गुंजाइश अथवा उसकी भरपाई के लिए दी जाने वाली छूट।


logo