logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Blockade
नाकाबंदी, संरोध
किसी देश या बंदरगाह के साथ चलने वाले व्यापार को रोकने के लिए जहाजों या अन्य मालवाही नौकाओं को बलपूर्वक रोकने की प्रक्रिया या कार्य। युद्ध में अधिकांश देश विरोधी पक्ष को कमज़ोर करने के लिए प्रायः इसे व्यवहार में लाते हैं।

Blocked account
निरूद्ध लेखा
ऐसे बैंक लेखे जिनमें जमा-राशियों का प्रयोग करने पर देश की सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। ऐसा अक्सर अन्य देशों के निर्यातकों के लेखाओं के विषय में उस समय किया जाता है जब विदेशी मुद्रा विनिमय के संबंध में प्रतिबंधात्मक नीति अपनाई जा रही हो। युद्धकाल, मंदी अथवा आयातक देश में व्याप्त मुद्रा स्फीति के समय प्रायः ऐसी कार्यवाही की जाती है। स्फीति के समय तो अपने देशवासियों के बैंक लेखे भी निरूद्ध किए जा सकते हैं।

Board of directors
निदेशक-मंडल
किसी कंपनी के नीति-निर्धारण तथा कार्य-निर्देशन के लिए उसके शेयरधारियों द्वारा चुनी गई समिति जिसके सदस्य प्रायः उस कंपनी के हिस्सेदार ही हो सकते हैं।

Body corporate
निगमित निकाय
किसी उद्देश्य विशेष के लिए गठित कृत्रिम व्यक्ति अथवा संगठन जिसके कर्तव्य और अधिकार उन लोगों के कर्तव्यों और अधिकारों से पृथक् होते हैं जो इस कृत्रिम व्यक्ति अथवा संगठन के सदस्य होते हैं। संयुक्त पूँजी कंपनी के लिए प्रयुक्त वैकल्पिक अभिव्यक्ति।

Bond
बंधपत्र, बॉन्ड
अ - धारक को निश्चित समय (सामान्यतः एक वर्ष से अधिक) के पश्चात् निर्दिष्ट धनराशि उल्लिखित ब्याज दर पर अदा करने का लिखित वचन; ऋण का प्रमाणपत्र। प्रतिभूति बाज़ार के प्रसंग मे इसका आशय सरकार, सरकारी अभिकरण, स्थानीय स्वायत्त संस्था अथवा किसी गैर सरकारी प्रतिष्ठान द्वारा ऋण के प्रमाणस्वरूप प्रदान किए गए पत्रों से है।
आ - जमानत के संदर्भ में : एक पक्ष का दूसरे पक्ष के प्रति तीसरे पक्ष की ओर से यह दायित्व लेना कि यदि तीसरा पक्ष दूसरे पक्ष के प्रति अपना दायित्व नहीं निभाता तो वह उसे निभाएगा।

Bonded warehouse
बंधक मालगोदाम
विशेष कोटि के सरकारी अथवा गैर सरकारी मालगोदाम जिनमें ऐसा माल जिस पर आयात शुल्क, सीमाशुल्क अथवा उत्पादन शुल्क आदि देय है, बिना उस शुल्क का भुगतान किए इस शर्त पर रखा जाता है कि माल उठाने से पूर्व देय शुल्क का भुगतान कर दिया जाएगा।

Bonus
बोनस
अ - (कंपनी वित्त) कर्मचारियों को नियमित वेतन से ऊपर दी जाने वाली ऐसी रक़म जो किन्ही भत्तों के अंतर्गत नहीं आती।
आ - (बीमा) सलाभ बीमा पॉलिसियों के मामले में बीमा कंपनी के लाभ का एक अंश प्रतिवर्ष पॉलिसियों की रक़मों में प्रतिशत-आधार पर जुड़ता जाता है। इसे भी 'बोनस ' कहते हैं।

Bonus share
बोनस शेयर
कंपनी द्वारा अपने अवितरित लाभों या आरक्षित निधि का पूँजीकरण करने के उद्देश्य से शेयरधारियों को, बिना कोई अतिरिक्त भुगतान लिए, जारी किए गए शेयर।

Book-keeping
बहीखाता; बहीखाता पद्धति
लेनदेनों को हिसाब-किताब की बहियों में प्रणालीबद्ध करीक़े से प्रविष्ट करना ताकि उनसे समय-समय पर प्रतिष्ठान की स्थिति ज्ञात की जा सके; बहीखाता रखने की पद्धति।

Books of original entry
मूल प्रविष्टि की बहियाँ
वे बहियाँ जिनमें प्रतिष्ठान द्वारा किए गए लेनदेनों का सर्वप्रथम अभिलेख किया जाता है। क्रय, विक्रय, भुगतान, प्राप्तियों आदि का अभिलेख सबसे पहले जर्नल और उसकी सहायक बहियों में किया जाता है। अतः जर्नल आदि को 'मूल प्रविष्टि की बहियाँ' कहते हैं।


logo