logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bearish
मंदी रूख
क़ीमतों में निरंतर गिरावट की प्रवृत्ति दिखाई पड़े तो बाज़ार की उस अवस्था को 'मंदी रूख' कहते हैं।
तुल. दे. bullish

Bear raid
बाज़ार गिराना
मंदड़िर्यों द्वारा भारी बिकवाली और अफ़वाहें आदि फैलाकर क़ीमतों में गिरावट लाने के पुरज़ोर प्रयास।
तुल. दे. bull campaign

Below par
अवमूल्य पर
जब किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि को अंकित मूल्य से कम पर ख़रीदा या बेचा जाता है तो यह 'अवमूल्य पर' किया गया सौदा कहलाता है।
समान. at a discount
तुल. दे. above par, at par

Beneficiary
हिताधिकारी
ऐसा व्यक्ति जिसे बीमा पॉलिसी, न्यास, निधि या किसी अन्य प्रकार के संविदा से हितलाभ मिलना हो।

Benefit
हितलाभ
अ - सामान्यतः किसी व्यक्ति को होने वाली कोई लब्धि, सुलाभ या सुविधा।
आ - (बीमा) स्वास्थ्य, चिकित्सा, कर्मचारी क्षतिपूर्ति या इसी प्रकार की अन्य बीमा पॉलिसियों के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति की धनराशि।

Best seller
उठंत माल, बहुविक्रीत
कोई ऐसी व्यापारिक जिन्स, मुख्यतः कोई ऐसी पुस्तक, जिसकी बिक्री उसके साथ प्रतियोगिता करने वाली अन्य वस्तुओं की तुलना में कहीं अधिक हो।

Bilateral trade
द्विपक्षीय व्यापार
दो देशों के बीच परस्पर आयात और निर्यात 'द्विपक्षीय व्यापार' कहलाता है। यह प्रायः एक समझौते पर आधारित होता है।

Bill
1. बीज़क, बिल 2. बिल, हुंडी
1. बीज़क, बिल : विक्रीत वस्तुओं अथवा प्रदत्त सेवाओं की मदवार क़ीमत दर्शाने वाला विवरण जो विक्रेता द्वारा क्रेता को प्रस्तुत किया जाता है।
2. बिल, हुंडी : लेनदार द्वारा लेनदारी के दावे के रूप में देनदार को प्रस्तुत किया जाने वाला वाणिज्यिक प्रपत्र।
समान. bill of exchange

Bill at sight
दर्शनी बिल, दर्शनी हुंडी
वे बिल, हुंडी, ड्राफ्ट़ या अन्य परक्राम्य प्रपत्र जिनका भुगतान आदाता द्वारा उन्हें प्रस्तुत किए जाने पर तत्काल या प्रपत्र में निर्दिष्ट दिनों के तुरंत बाद करना होता है।

Bill market
बिल बाज़ार, हुंडी बाज़ार
बट्टा बाज़ार के लिए प्रयुक्त आभिव्यक्ति। ऐसा बाज़ार जिसमें देशी-विदेशी हुंडियों का उनकी परिपक्वता-तिथियों से पूर्व बट्टे पर क्रय-विक्रय होता है। इस बाज़ार में भाग लेने वालों में वाणिज्यिक बैंक, विदेशी बैंकों की शाखाएँ, बट्टा घर आदि शामिल हैं।


logo