logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bank rate
बैंक दर
केंद्रीय बैंक अंतिम ऋणदाता की भूमिका निभाते हुए जिस ब्याज-दर पर अनुसूचित बैंकों को उधार देता है वह 'बैंक दर' कहलाती है।

Bank rate policy
बैंक दर नीति
मुद्रा तथा उधार-नियंत्रण के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों में से एक उपाय जिसके अंतर्गत बैंक दर में परिवर्तन द्वारा उसकी मात्रा को न्यूनाधिक किया जाता है।

Bank reconciliation statement
बैंक समाधान विवरण
ग्राहक द्वारा तैयार किया गया ऐसा विवरण जिसमें बैंक पासबुक के अनुसार शेष और ग्राहक के अपने बहीखातों में बैंक लेखे में प्रदर्शित शेष के अंतर की व्याख्या होती है।

Bankruptcy
दिवालियापन
देनदार द्वारा अपने दायित्वों का भुगतान न कर पाने की स्थिति। ऐसी सूरत में स्वयं देनदार या उसके लेनदार अदालत से प्रार्थना करते है कि देनदार को दिवालिया घोषित किया जाए और उसकी समस्त संपत्ति एक न्यासधारी को अंतरित कर दी जाए जो विभिन्न लेनदारों के बीच उनके दावों के अनुपात में संपत्ति (अथवा उसकी बिक्री से प्राप्त रक़म) का बँटवारा कर दे।

Bargain
सौदा; रियायती सौदा
सौदा: किसी वस्तु के क्रय-विक्रय की शर्तों को लेकर किया गया मोल-भाव।
रियायती सोदा: मूल क़ीमत से कम अर्थात् सस्ती दरों पर किया गया क्रय-विक्रय।

Basic yield
आधारिक प्रतिफल, उत्कृष्ट प्रतिभूति आय
उत्तम निवेश जैसे, दीर्धकालीन सरकारी प्रतिभूतियों पर मिलने वाली वार्षिक आय जो वित्त-बाज़ार में अन्य ब्याज-दरों को प्रभावित करती है।

Bear
मंदड़िया
ऐसा सटोरिया जो शेयरों, जिन्सों अथवा बंधपत्रों के भावों में गिरावट लाने के प्रयास करके मुनाफ़ा कमाने की चेष्टा करता है।
तुल. दे. bull

Bear account
मंदड़ियों का ज़ोर
सट्टा बाज़ार की ऐसी अवस्था जिसमें शेयरों, जिन्सों अथवा बंधपत्रों की बिकवाली लेवाली से अधिक हो और फलतः बिकवाल या मंदड़िए बाज़ार पर छाए हों।
तुल. दे. bull account

Bear covering
मंदड़िया पटान
यदि सुपुर्दगी की तारीख़ पर क़ीमतें मंदड़िए की आशा के अनुसार नहीं गिरती तो माल की सुपुर्दगी देने के निमित्त मंदड़िए को उसी या उससे भी अधिक क़ीमत पर माल ख़रीदना पड़ सकता है। इस प्रकार जब कोई मंदड़िया घाटे में माल ख़रीदने के लिए विवश होता है तो इस स्थिति को 'मंदड़िया पटान' कहते हैं।
तुल. दे. bull liquidation

Bearer cheque
धनीजोग चैक, वाहक चैक
ऐसा चैक जिसे अदाकर्ता-बैंक में प्रस्तुत करके धारक तत्काल उसका भुगतान ले सकता है। इस प्रकार के चैक का धारक बिना किसी पृष्ठांकन के उसे किसी दूसरे व्यक्ति को हस्तांतरित भी कर सकता है।


logo