logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Balance sheet
तुलन-पत्र, वित्तीय स्थिति-विवरण, पक्का चिट्ठा, बैलेन्स शीट
एक निर्दिष्ट तिथि को (सामान्यतः लेखा-अवधि के अंत में) किसी फ़र्म अथवा प्रतिष्ठान की वित्तीय स्थिति दर्शाने वाला विवरण जिसमें उसकी परिसंपत्तियों तथा देयताओं एवं उसकी निवल मालियत का ब्यौरा होता है।

Bank advances
बैंक उधार
बैंक द्वारा ग्राहकों को दी गई विभिन्न प्रकार की उधार राशियाँ।

Bank discount
बैंक बट्टा
किसी विनिमय-पत्र अथवा हुंडी की परिपक्वता-तिथि से पहले ही उसकी अंकित राशि प्रपत्र के धारक को अदा करने के एवज़ में बैंक द्वारा वसूल किया गया प्रभार। यह विनिमय-पत्र की अंकित राशि अदा करते समय उसी में से काट लिया जाता है। बट्टा-दर प्रायः प्रतिशत के रूप में व्यक्त की जाती है और बैंक दर से संबद्ध रहती है। वैसे, किसी प्रपत्र विशेष पर काटा गया बट्टा उसके अदाकर्ता की साख पर भी निर्भर करता है।

Bank draft
बैंक ड्राफ़्ट
बैंक की एक शाखा द्वारा दूसरी शाखा के नाम काटा गया आदेश-पत्र जिसके अनुसार वह शाखा आदेश-पत्र में बताए गए व्यक्ति अथवा उसके द्वारा निर्दिष्ट किसी अन्य व्यक्ति को आदेश-पत्र में उल्लिखित रक़म अदा करती है।

Banker
महाजन, साहूकार, बैंकर
जमा-राशियाँ स्वीकार करने, कर्ज देने अथवा विदेशी विनिमय का व्यापार आदि करने वाले व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान।

Bank guarantee
बैंक गारन्टी
बैंक द्वारा अपने ग्राहक की ओर से किसी विशिष्ट देयता का निर्धारित समय पर भुगतान किए जाने के बारे में प्रतिभू के रूप में दिया गया लिखित वचन।

Banking
अधिकोषण, महाजनी, बैंक व्यवसाय, बैकिंग
मुद्रा और ऋण के लेनदेन से संबंधित व्यवसाय। इसमें ग्राहकों से जमा-राशियाँ स्वीकार करना, चैक आदि के द्वारा निर्दिष्ट पक्षों को उनका भुगतान करना, विविध प्रकार के ऋण देना, बिल और हुंडियों को भुनाना, मुद्रा-विनिमय आदि अनेक कार्य सम्मिलित हैं।

Bank money
बैंक द्रव्य
बैंक के ग्राहकों के खातों में मौजूद वे जमा-राशियाँ जिन्हें द्रव्य की ही भाँति प्रयोग में लाया जा सकता है अर्थात् जिन्हे ग्राहक अपनी इच्छानुसार चैक काट कर निकाल सकते हैं। यह उल्लेखनीय है कि बैंक अपनी कुल जमा-राशियों के बराबर द्रव्य अपने पास नहीं रखते बल्कि उनका एक अंश ही रखते हैं क्योंकि इस बात की संभावना नहीं होती कि सारे जमाकर्ता एक साथ अपना कुल पैसा निकाल लेंगे।

Bank note
बैंक नोट
केंद्रीय बैंक द्वारा निर्गमित कागज़ी मुद्रा जिस पर निर्गम-बैंक द्वारा दिया गया यह वचन अंकित होता है कि वह धारक को, माँगने पर उल्लिखित धनराशि अदा कर देगा। कहींकहीं अन्य बैंकों को भी नोट जारी करने का अधिकार दे दिया जाता है।

Bank of issue
मुद्रा-प्रचालक बैंक
कागज़ी और धातु मुद्रा जारी करने वाला बैंक। यह कार्य अधिकतर देश का केंद्रीय बैंक ही करता है।


logo