logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Assignee
समनुदेशिती
वह व्यक्ति, फ़र्म अथवा कंपनी जिसको कोई स्वामित्व, हित अथवा अधिकार अंतरित किया गया हो।

Assignment
समनुदेशन, नाम करना
किसी अधिकार, स्वामित्व अथवा हित को अन्य पक्ष के प्रति अंतरित करने की क्रिया। यह अंतरण या तो बेचान के रूप में किया जाता है (जैसे कि लदान-पत्रों में) या किसी क़ानूनी कार्रवाई के रूप में (जैसे, हिताधिकारों के मामले में)।

Assignor
समनुदेशक
वह व्यक्ति जो अपने किसी स्वामित्व, हित अथवा अधिकार का किसी दूसरे के प्रति अंतरण करता है।

Assimilation
आत्मसात्करण, आपीकरण (मराठी)
किसी प्रतिष्ठान द्वारा जारी किए गए शेयरों आदि को जनता द्वारा पूर्ण रूप से ख़रीद लिया जाना और इसके फलस्वरूप शेयर बाज़ार में उस प्रतिभूति की क़ीमत स्थापित हो जाना।

At a discount
बट्टे पर, अवमूल्य पर
दे. below par

At a premium
प्रीमियम पर, अधिमूल्य पर
दे. above par

At best (= at the best order)
अनुकूलतम क़ीमत आदेश
व्यापारी द्वारा बाज़ार-स्थित अपने दलाल अथवा आढ़तिया को दिया गया निर्देश जिसके अनुसार उसे बाज़ार के रूख़ को देखकर सबसे लाभकर क़ीमत पर सौदा कर लेने की अनुमति दे दी जाती है।

At par
सममूल्य पर
किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि के अंकित मूल्य और बाज़ार में समता होना। प्रतिभूति जब बाज़ार में अंकित मूल्य पर बिकती है तो उसे 'सममूल्य पर' बिक्री कहा जाता है।
तुल. दे. above par, below par

At sight
दर्शनी
विनिमय-पत्र या हुंडी पर लिखे गए इस शब्द का अर्थ यह होता है कि दिखाने के समय अर्थात् प्रस्तुत किए जाते ही उसका भुगतान करना होगा। इसलिए इस प्रकार के विनिमय-पत्र के लिए सकार की प्रक्रिया अपनाना आवश्यक नहीं होता।

At the market
तुरत सौदा आदेश
दलाल अथवा आढ़तिया को दी गई यह हिदायत अथवा आदेश कि वह तत्काल बाजार-भाव पर सौदा कर दे।


logo