logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Articles of association
संस्था के अंतर्नियम
वे विनिमय या उप-नियम जिनके अधीन कंपनी का आंतरिक संगठन और व्यवहार संचालित होता है और जो कंपनी की बहिर्नियमावली से नियंत्रित होते हैं।
तुल. दे. memorandum of association

As is where is
जैसा है जहाँ है
किसी माल का जैसी हालत में वह है और जहाँ है, बेचा जाना। तात्पर्य यह है कि माल में जो भी दोष अथवा टूट-फूट है, विकेता उसकी दुरुस्ती नहीं कराएगा। साथ ही, क्रेता को माल उस स्थान से अपने ख़र्चे पर उठाकर ले जाना होगा।

As per advice
1. आदेशानुसार 2. सूचनानुसार
1. आदेशानुसार : सामान्य व्यापारिक प्रयोग में इससे आशय है, किसी पक्ष के निर्देश के अनुसार किया गया कार्य।
2. सूचनानुसार : विनिमय-पत्र या हुंडी में प्रयुक्त होने वाली अभिव्यक्ति जिसका अर्थ है कि अदाकर्ता को यह सूचना दे दी गई है कि उस पर हुंडी की जा रही है। किंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि अदाकर्ता ने हुंडी का भुगतान करने की गारन्टी दे दी है।

Assay
आमापन, परख
रासायनिक परीक्षण अथवा अन्य उपायों द्वारा सोना, चाँदी आदि बहुमूल्य धातुओं की शुद्धता ज्ञात करना।

Assembly line production
समनुक्रम-उत्पादन
उत्पादन की ऐसी व्यवस्था जिसमें निर्माणाधीन वस्तु कन्वेयर बैल्ट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाती है और कारीगर विभिन्न चरणों में उस पर काम करते जाते हैं। अंत में, वह पूरी तरह तैयार होकर फ़ैक्टरी से बाहर निकलती है। इस प्रकार, प्रारंभ से लेकर पूर्ण निर्माण की अवस्था तक वस्तु पर श्रृंखलाबद्ध रूप से काम होता रहता है।

Assessee
निर्धारिती, कर-निर्धारिती
वह व्यक्ति जिसकी आय, संपत्ति आदि का किसी कर विशेष के लिए निर्धारण किया गया है;
वह व्यक्ति जिसके विरुद्ध किसी कर-विधान के अंतर्गत कराधान संबंधी कोई कार्रवाई की जा रही है।

Assessment
निर्धारण, कर-निर्धारण
अ - कराधान के उद्देश्य से सरकार अथवा स्वायत्त शासन द्वारा आय अथवा संपत्ति का मूल्य कूतना।
आ - सरकार द्वारा नागरिकों पर अथवा कंपनी द्वारा अपने शेयरधारियों पर लगाई गई लेवी।
इ - सरकार द्वारा नागरिकों पर लगाया जाने वाला पुनरावर्तक कर (यथा, संपत्ति कर, आयकर आदि)।
ई - सड़कें, फुटपाथ, भूमिगत नालियाँ आदि नागरिक सुविधाएँ प्रदान करने अथवा उनमें सुधार करने के लिए लगाए जाने वाले विशेष कर।

Assessment year
निर्धारण-वर्ष, कर-निर्धारण वर्ष
भारत सरकार का वित्त-वर्ष अर्थात् प्रत्येक वर्ष की 1 अप्रैल से आरंभ होने वाली 12 महीने की अवधि।

Assessor
निर्धारक, कर-निर्धारक
कराधान अथवा अन्य उद्देश्य से संपत्ति का मूल्य कूतने वाला व्यक्ति।

Asset
परिसंपत्ति
कोई भी मूल्यवान वस्तु अथवा अधिकार जिस पर किसी का स्वामित्व हो। यह मूर्त भी हो सकती है और अमूर्त भी जैसे, पेटेन्ट, सुनाम आदि।
asset के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. capital asset, current asset, fixed asset, intangible asset, liquid asset, tangible asset, wasting asset.


logo