logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Auction
नीलाम
किसी वस्तु की बोली लगाकर सार्वजनिक बिक्री जिसमें सबसे ऊँची बोली लगाने वाले को वस्तु बेच दी जाती है।

Audit
लेखापरीक्षा
किसी प्रतिष्ठान अथवा सरकारी इकाई के लेखा संबंधी दस्तावेजों और बहीखातों की विशेषज्ञ द्वारा जाँच अथवा परीक्षा।

Auditor
लेखापरीक्षक, ऑडिटर
वह लेखा-विशेषज्ञ जो लेखाओं का विश्लेषण तथा जाँच करके उसकी परिशद्धता का प्रमाणपत्र देता है।

Authorised agent
प्राधिकृत अभिकर्ता, प्राधिकृत एजेन्ट
कंपनी, प्रतिष्ठान, फ़र्म अथवा व्यक्ति द्वारा नियुक्त अभिकर्ता। इस प्रकार के अभिकर्ता को निर्दिष्ट क्षेत्र में मालिक की ओर से कार्य करने के पूर्ण अधिकार प्राप्त होते हैं।

Authorised capital
प्राधिकृत पूँजी, अधिकृत पूँजी
किसी नई कंपनी के गठन तथा उसके भारतीय कंपनी अधिनियम के अधीन पंजीकृत होते समय कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा प्रस्तावित और सरकार द्वारा अनुमोदित पूँजी-राशी। कंपनी को 'अधिकृत पूँजी' की सीमा में रहते हुए ही शेयर जारी करने का अधिकार होता है। इसमें संशोधन के जरिए वृद्धि कराई जा सकती है। इसे "पंजीकृत पूँजी" (registered capital) भी कहते हैं।
तुल. दे. issued capital

तुल. दे. issued capital

">

Automobile insurance
मोटर बीमा
मोटर आदि वाहनों के उपयोग से उत्पन्न जोखिम के लिए दिया गया संविदागत संरक्षण। यह संरक्षण टक्कर, तीसरे पक्ष को होने वाली हानि, संपत्ति को नुकसान, चोरी, अग्नि आदि के लिए दिया जाता है।

Autonomous investment
स्वायत्त निवेश
ऐसा नया निवेश जो ब्याज की दर, उपभोग-स्तर अथवा राष्ट्रीय आय मे हुए परिवर्तनों के कारकों से नहीं अपितु किन्ही अन्य स्वतंत्र कारकों से किया जाए।

Avail
अवशिष्ट राशि
अ - ऋण अथवा ख़र्च काटकर शेष बची राशि। इसका प्रयोग संपदा की नीलामी आदि के संदर्भ में दिया जाता है।
आ - बट्टा पेशगी काटने के बाद बची ऋण की निवल राशि।

Average due date
औसत देय तिथि
यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य पक्ष को विभिन्न तारीख़ों पर कई भुगतान किए जाने हैं तो इतने सारे भुगतान अलग-अलग करने के बजाय वह यह भी कर सकता है कि एक आकलित तारीख़ को एक ही समेकित भुगतान कर दे। इस तारीख़ का आकलन गुणनफल-विधि से किया जाता है और इस प्रकार आकलित तारीख़ 'औसत देय तिथि' कहलाती है।

Backing
प्रत्याभूति, पाठिंबा (मराठी)
अ - (मुद्रा) किसी देश की कागजी मुद्रा के पीछे स्वर्ण अथवा प्रतिभूतियों का समर्थन।
आ - (वित्त) किसी प्रपत्र अथवा चैक का एक ऐसे पक्ष द्वारा पृष्ठांकन जो स्वयं आदाता अथवा पृष्ठांकिती नहीं है। यह पृष्ठांकन चैककर्ता, आदाता अथवा प्रपत्र से संबंधित किसी अन्य पक्ष के जमानती बनने के उद्देश्य से किया जाता है।


logo