logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Accord and satisfaction
एवज़ी राजीनामा
एक नया क़रार जिससे किसी पिछले दावे, माँग अथवा ऋण का निपटारा होता हो। नए क़रार के अंतर्गत लेनदार या तो कम राशि लेना स्वीकार कर लेता है अथवा किश्तों का समय बढ़ाने के लिए सहमत हो जाता है।

Account
1. लेखा, खाता, हिसाब 2. सौदा-अवधि
1. लेखा, खाता, हिसाब : खाता-अभिलेख जिसमें परिसंपत्ति, देयता, स्वामित्व, आय तथा व्यय से संबंधित प्रविष्टियाँ की जाती है;
किसी अवधि विशेष के दौरान किए गए सौदों का विवरण जिससे लेनदेन का निवल परिणाम ज्ञात होता हो।
2. सौदा-अवधि : दो निपटारा-दिनों के बीच की अवधि जिसमें सटोरिए प्रायः हिसाब बेबाक़ किए बिना सौदे करते जाते हैं।

Accountancy
लेखाविधि, लेखाशास्त्र; लेखा-कार्य
लेखाविधि, लेखाशास्त्र : बहीखाताकार द्वारा तैयार किए गए लेखाओं आदि को सुनियोजित क्रम में लगाने और उनके आधार पर ऐसे विवरण तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति जो व्यापारिक संस्था द्वारा एक निश्चित अवधि के दौरान किए गए सौदों के सम्मिलित मुद्रा-प्रभाव को दर्शाती हो।
दे. accounting भी
लेखा-कार्य : लेखाकरण का व्यवसाय।

Account days
निपटारा-अवधि
शेयर बाजार में कारोबार के वे दिन जिनमें लेनदेनों के अंतिम निपटारे या उनकी मिती बढाने के प्रबंध किए जाते हैं।

Accounting
लेखाकरण
व्यावसायिक, सार्वजनिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों के लेनदेनों का अभिलेख रखने तथा उनका वर्गीकरण एवं विश्लेषण एवं विश्लेषण करने की विधि एवं तत्संबंधी सिद्धांत और तकनीके;
किसी आय, व्यय, पूंजी, परिसंपत्ति, अथवा देयता का हिसाब देने के लिए क़ानूनी अथवा अन्य रूप से उत्तरदायी व्यक्ति द्वारा उनका लेखा-जोखा प्रस्तुत करना।
समान. accountancy

Accounting period
लेखा-अवधि
वह समयावधि जिसके अंत में व्यापारिक लेनदेनों के सारांश तथा खातों के शेष-विवरण तैयार किए जाते हैं और अगली अवधि के लिए पिछले लेखा-शेषों को लेकर नए बहीखाते खोले जाते हैं।

Accounting unit
लेखाकरण इकाई ; लेखाकरण एकक
लेखाकरण इकाई : किसी देश की वह मौद्रिक इकाई जिसमें लेखे रखे जाते हैं, जैसे, रुपए, पैसे आदि।
लेखकरण एकक : कार्यालय का वह अनुभाग जो लेखे रखने का कार्य करता है।

Account in operation
सक्रिय खाता
वह बैंक खाता जिसमें जमा अथवा नामे की प्रविष्टियाँ होती रहती हैं। एक निश्चित अवधि तक किसी प्रकार की प्रविष्टि न होने पर खाता मृत मान लिया जाता है।

Account rendered
प्रस्तुत हिसाब, प्रस्तुत लेखा
लेनदार द्वारा अपने देनदार के समक्ष भुगतान के लिए समय-समय पर प्रस्तुत किया गया हिसाब।
तुल. दे. account stated

Account sales
बिक्री-विवरण
किसी दलाल, अभिकर्ता, नीलामकर्ता या ऐसे ही अन्य पक्ष द्वारा मालिक को प्रस्तुत किया गया विवरण जिसमें मालिक की ओर से किए गए सौदों का पूरा ब्यौरा दिया जाता है जैसे जाता है जैसे, बिक्रीत माल का परिमाण, बिक्री आगम, प्रासंगिक व्यय, दलाली तथा शेष देय/प्राप्त राशि।


logo