logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Acquired surplus
अवाप्त अधिशेष
एक व्यापारिक संस्था द्वारा दूसरी संस्था को ख़रीदते अथवा किसी अन्य रीति से अपने नियंत्रण में लेते समय यदि नियंत्रण में आने वाली संस्था आधिक्य में चल रही हो तो नियंत्रक संस्था को मिला यह आधिक्य 'अवाप्त अधिशेष' कहलाएगा।

Acquisition
अर्जन, उपार्जन, अधिग्रहण
एक प्रतिष्ठान द्वारा दूसरे प्रतिष्ठान को ख़रीद लेना। कंपनी अथवा निगम को खरीदने के लिए क्रेता पक्ष सामान्यतः उसके इतने शेयर खरीद लेता है कि उनके बल पर उसका कंपनी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके।

Acquittance
फारखती, भुगतान
अ - वह लिखित क़रार जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को उसमें उल्लिखित देयता से मुक्त कर दिया गया हो।
आ - किसी ऋण का पूर्ण भुगतान प्राप्त कर लेने की स्वीकृति।

Active deposit (= derivative deposit)
व्युत्पन्न जमा
ग्राहक के खाते में जमा वह राशि जो वस्तुतः उसके द्वारा बैंक में जमा न की गई हो बल्कि उसे साख प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक ने उसके खाते में नोट कर दी हो। ग्राहक इस राशि का वैसे ही उपयोग कर सकता है जैसे कि अपने द्वारा जमा राशि का।

Active market
सक्रिय बाजार
गतिरूद्ध बाजार के विपरीत ऐसा बाज़ार जिसमें भरपूर सौदे हो रहे हों।

Active money
सक्रिय द्रव्य
परिचालित मुद्रा का वह अंश जो सामान्यतः वस्तुओं और सेवाओं के क्रय-विक्रय में प्रयुक्त होता है।

Active trade balance
अनुकूल व्यापार-शेष
दे. favourable balance of trade

Act of god
दैवी संकट
घटनाओं के सामान्य क्रम में बाधा डालने वाला कोई ऐसा असाधारण प्राकृतिक उत्पात जिसके बारे में न भविष्यवाणी करना संभव है और न जिसे घटित होने से रोका जा सकता है जैसे, बाढ़, भूकंप, तूफान आदि।

Acts of firm
फ़र्म के कृत्य
फ़र्म के साझेदारों, किसी एक साझेदार या फ़र्म के अभिकर्ता द्वारा किए गए कोई ऐसे कार्य या ऐसी चूक जिनके फलस्वरूप फ़र्म को कोई प्रवर्तनीय अधिकार मिलता हो या फ़र्म के विरूद्ध किसी अधिकार का प्रवर्तन किया जा सकता हो।

Actual delivery
वास्तविक सुपुर्दगी
विक्रय-विधि के अंतर्गत 'वास्तविक सुपुर्दगी' का अर्थ है विक्रीत वस्तु का विक्रेता के क़ब्ज़े से क्रेता या उसके अभिकर्ता के क़ब्ज़े में वस्तुतः अंतरण।
तुल. दे. constructive delivery


logo