logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Actuary
बीमांकक
जीवन बीमा के जोखिमों के निर्धारण में प्रायिकता के सिद्धांत को प्रयुक्त करते हुए बीमा-किश्तों, आरक्षित निधियों और लाभांशों की राशियों का परिकलन करने वाला विशेषज्ञ।

Adjuster
समायोजक ; दावा समायोजक, क्षति समायोजक
समायोजक : वैयक्तिक या संपत्ति की क्षति के दावों, असंतोषजनक सेवा, दोषपूर्ण या क्षतिग्रस्त माल की सप्लाई या बीजक संबंधी शिकायतों की जाँच करने और दावे की राशि तय करने वाला।
दावा समायोजक, क्षति समायोजक : अग्नि, समुद्री तथा अन्य बीमा पॉलिसियों द्वारा संरक्षित हानियों की जाँच तथा उनके अनुमान तैयार करके बीमा कंपनी और बीमाकृत पक्ष के बीच फ़ैसला कराने वाला।

Adjusting (journal) entry
समायोजक (जर्नल) प्रविष्टि, समायोजक (जर्नल) इंदराज
किसी अशुद्ध प्रविष्टि को ठीक करने, अप्राप्त ऋण अथवा मूल्यह्रास की व्यवस्था करने, उपचित अथवा देय राशि को हिसाब में लाने और रक़मों को बट्टे खाते लिखने आदि के लिये जर्नल में की गई प्रविष्टि;
लेखापरीक्षक की अभ्युक्तियों का परिपालन करने के उद्देश्य से जर्नल में की जाने वाली प्रविष्टियाँ जिनके परिणामस्वरूप लेखाओं में अभीष्ट संशोधन हो जाते हैं।

Adjustment
समायोजन
अ - ऐसे दावे अथवा ऋण का निपटारा जिसकी राशि अनिश्चित हो या जहाँ पूरी राशि चुकाए जाने की संभावना न हो।
आ - (बीमा) बीमाकृत संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित बीमाकर्ताओं के बीच दावे की राशि का बँटवारा।
इ - (लेखाविधि) लेखाकरण संबंधी कोई त्रुटि का पता चलने पर उसका निराकरण करने के लिए की गई प्रविष्टि।
ई - (लेखाविधि) लेखा-अवधि के समाप्त होने पर अंतिम लेखे तैयार करते समय प्रतिष्ठान की सही आर्थिक स्थिति प्रकट करने के विचार से की गई संशोधनात्मक प्रविष्टियाँ।

Adjustment of account
लेखा-समायोजन
लेखा-अवधि के अंत में सही स्थिति दर्शाने के लिए रोज़नामचे के जरिये संशोधक प्रविष्टियाँ करके उद्भूत राशियों, देय राशियों तथा मूल्यह्रास आदि को लेखे में दिखाने की प्रक्रिया।

Administered price
निर्देशित क़ीमत
माँग और पूर्ति की बाजार शक्तियों की अनदेखी करके स्वैच्छिक रूप से राज्य अथवा किसी विक्रेता द्वारा तय की गई किसी वस्तु की बाज़ार क़ीमत।

Ad valorem
यथामूल्य, मूल्यानुसार
किसी वस्तु का उसके मूल्य के अनुसार निर्धारण।

Ad valorem duty
यथामूल्य शुल्क, मूल्यानुसार शुल्क
किसी मद अथवा वस्तु पर उसके मूल्य के आधार पर निर्धारित किया जाने वाला कर अथवा शुल्क। इस प्रकार से लगाए जाने वाले कर से यह लाभ होता है कि मुद्रास्फीति के समय स्वतः अधिक कर वसूल होता है। साथ ही, वस्तु के मूल्य के साथ प्रत्यक्ष रूप से संबंधित रहने के कारण कर का यह आधार अधिक समानतापरक भी है।
तुल. दे. specific duty

Advance
अग्रिम, पेशगी; उधार, ऋण
अग्रिम, पेशगी : पहले से जमा की गई रकम; व्यापारी अथवा अढ़तिया द्वारा क्रेय माल का बीजक या लदान-पत्र प्राप्त होने पर परेषक को किया गया आंशिक भुगतान।
उदार, ऋण : नियोक्ताओं द्वारा अपने कर्मचारियों आदि को किसी उद्देश्य विशेष के लिए दिया गया उधार जो आगे चल कर एकमुश्त या किश्तों में लौटाना होता हैं।

Advantage of location
स्थिति-सुलाभ
अ - (उद्योग) किसी प्रतियोगी के मुक़ाबले मिलने वाला फ़ायदा जो स्थान, कच्चे माल की पूर्ति अथवा परिवहन के साधनों की सुगम उपलब्धि आदि के कारण हो सकता है।
आ - (परिवहन) दरों के औचित्य अथवा अनौचित्य का निर्धारक तत्त्व। स्थिति एवं प्राकृतिक फ़ायदों आदि के आधार पर ही दरें निर्धारित की जाती हैं।


logo