logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Adventure
जोखिम लदान, एडवेंचर
अच्छी से अच्छी क़ीमत पर बेचने के उद्देश्य से माल का किसी नई तथा अनजानी मंडी के लिए लदान;
परेषक द्वारा अपनी जोखिम पर माल का लदान।

Adverse balance of payments
प्रतिकूल भिगतान-संतुलन
ऐसी स्थिति जिसमें किसी देश को एक अवधि विशेष के दौरान अन्य देशों से प्राप्ति कम हुई हो पर उन्हे भुगतान अधिक करना हो।

Advertising
विज्ञापन, विज्ञापन-कार्य; विज्ञापन देना
प्रायोजक द्वारा किसी वस्तु, सेवा अथवा वाणिज्यिक विचार को श्रव्य अथवा दृश्य साधनों के माध्यम से बाज़ार के समक्ष प्रस्तुत करना।

Advice
सूचना
व्यवसाय में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को व्यापारिक व्यवहारों के संबंध में भेजी गई कोई ख़बर।

Aero insurance
उड्डयन बीमा
माल अथवा यात्रियों के हवाई यातायात की जोखिम के प्रति संरक्षण प्रदान करने वाला बीमा।

After date
तिथ्युत्तर
विनिमय-पत्र या हुंडी में इस अभिव्यक्ति के प्रयोग का अर्थ होता है कि प्रपत्र की मियाद इसमें उल्लिखित तारीख से शुरू मानी जाएगी।
तुल. दे. after sight

After sight
दर्शनोत्तर
विनिमय-पत्र या हुंडी में इस अभिव्यक्ति के प्रयोग का अर्थ होता है कि प्रपत्र की मियाद उसे प्रस्तुत करने या दिखाने की तारीख़ से शुरू मानी जाएगी।
तुल. दे. after date

Agency
अभिकरण, एजेन्सी
संविदा-विधि के अधीन स्थापित एक संबंध जिसके द्वारा एक पक्ष (मालिक) दूसरे पक्ष (एजेन्ट) को इस बात के लिए प्राधिकृत कर देता है कि वह किसी तीसरे पक्ष के साथ प्रथम पक्ष की ओर से सौदा, व्यापार अथवा व्यवहार कर सकता है।

Agent
अभिकर्ता, एजेन्ट
वह व्यक्ति जिसे किसी अन्य व्यक्ति (मालिक) ने अपनी ओर से तृतीय पक्षों के साथ सौदे या लेनदेन करने के लिए प्राधिकृत कर दिया है।
agent के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. Authorised agent, commission agent, del credere agent, forwarding agent, sole agent

Agreement
क़रार
दो या अधिक पक्षों के बीच अपसी समझौता। केवल वे ही समझौते संविदा का रूप लेते हैं जो क़ानूनन प्रवर्तनीय हों।


logo