बाइबिल-समीक्षा
बाइबिल के विभिन्न खंडों की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता की मान्य प्रणालियों के द्वारा जाँच।
Biblical Theology
बाइबिलीय-ईश्वरमीमांसा
बाइबिल के ऊपर आधारित ईश्वरमीमांसा के अर्थ में प्रयुक्त पद जो कि अब बाइबिल के संबंध में एक गलत धारण पर आश्रित होने के कारण छोड़ दिया गया है। बाइबिल के शब्दों का संकुचित एकांतिक उपयोग।
Biblicism
बाइबिलपरायणता
बाइबिल के शब्दों के प्रति अत्यधिक श्रद्धा का भाव।
Biconditional
द्वि-उपाधिक
तर्कशास्त्र में, `यदि और केवल यदि` (`यद्यैव`) इस प्रकार की दो शर्तों का सूचक प्रतिज्ञप्ति-संबंधक (≡ ҝ)। 'प' यदि और केवल यदि 'फ' का अर्थ है : `यदि प तो फ और यदि फ तो प।`
Bigotry
धर्माधता, मताग्रह
अपने धर्म या मत पर अविवेकपूर्ण विश्वास व दृढ़ता तथा उसके विरोधी धर्म या मत के प्रति असहिष्णुता का भाव।
Bi-Implication
द्वि-आपादन
एक चिह्न (↔) के लिये प्रयुक्त शब्द। इसका प्रयोग तब होता है जब हेतु फल को और फल हेतु को आपादित करता है। यदि क ↔ ख तो क → ख तथा ख → क।
Binary Connective
द्विसंबंधक
दो प्रतिज्ञप्तियों को परस्पर जोड़ने वाला प्रतीक।
Binary Method
द्विनाम-विधि
दो नाम रखने की प्रणाली जो जीवविज्ञान, रसायन, नृविज्ञान इत्यादि कपितय विज्ञानों में अपनाई जाती है, जैसे `होमो सैपियन्स` (= मनुष्य) जिसमें 'होमो' जातिसूचक शब्द है और `सैपियन्स` उप जातिसूचक।
Binary Notation
द्वि-आश्रित संकेतन
तर्कशास्त्र में जिन गणितीय प्रतीकों का प्रयोग दो पदों के आपसी संबंध को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, उसे द्वि-आश्रित संकेतन कहते है।
Binary Operation
द्वि-आधारी संक्रिया, द्वि-चर संक्रिया
दो पदों के आपसी संबंधों को द्वि-चर संक्रिया कहा जाता है।
उदाहरण : राम आता है या श्याम जाता है = pvp
यदि राम आता है तो श्याम जायेगा = p⊃q
राम आता है और श्याम आता है = p.q
आदि संबंध को द्वि-आधारी संक्रिया कहते हैं।