logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alphabetic Sound
वर्णानुक्रमिक ध्वनि
वर्ण से संबंधित ध्वनि।

Alphabetical
वर्णानुक्रमिक
वर्णानुक्रम से लिखा हुआ या वर्णानुक्रम से संबंधित।

Alphabetical Writing
वर्णानुक्रमिक लेखन
वर्णमाला के क्रमानुसार लेखन।

Alphabetical Sequence
वर्णानुक्रमिक क्रम
ऐसा क्रम जो वर्णमाला के वर्ण क्रम के अनुसार हो।

Alteration
परिवर्तन, संशोधन
किसी शब्द के रूप या अर्थ में आया हुआ विकार।

Alteration Of Meaning
अर्थ परिवर्तन
शब्द के पूर्व प्रचलित अर्थ में आया हुआ विकार या परिवर्तन।

Alternant
विकल्प, वैकल्पिक
ऐसे रूप जो परस्पर वैकल्पिक हों अर्थात् एक रूप, दूसरे रूप की स्थिति में आने की क्षमता रखता हो।

Ambiguity
द्विअर्थता / अस्पष्टता
वह स्थिति जिसमें पद / वाक्य रचना में एक से अधिक अर्थ मिलते हों। या वह स्थिति जिसमें यह निर्णय करना कठिन हो कि क्रिया बहु अर्थक है या क्रियाकर। देखिए- 'disambiguation'।

Ambiguous
देखिए- 'ambiguity'।

Ambiguous Word
द्विअर्थी शब्द / अस्पष्ट शब्द
देखिए- 'ambiguity'।


logo