logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Lexicographic Definition
कोशीय परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की भाषिक विशेषताओं का विवरण हो (lexicographic definition : : encyclopaedic definition)।

Linguistic Definition
भाषिक परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की तत्कालीन भाषिक विशेषताओं का विवरण हो। देखिए 'lexicographic definition'।

Logical Definition
तर्कपरक परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें पदार्थ संबंधी विशेषताओं का ऐसा विवरण हो कि वह पदार्थ दूसरे सभी पदार्थों से पूर्ण रूप से भिन्न या विरुद्ध सिद्ध हो। उदाहरणार्थ 'सुंदर' शब्द की कोशीय परिभाषा हो सकती है 'जो देखने या सुनने में अच्छा लगे' किंतु यह तर्कपरक परिभाषा नहीं है क्योंकि सुंदर 'विचार' भी हो सकता है जो देखने या सुनने की चीज नहीं है।

Linguistic Dictionary
भाषिक कोश
वह कोश जिसमें शब्दों की भाषिक (उच्चारण, परिभाषा, व्युत्पत्ति, व्याकरण आदि) जानकारी रहती है (linguistic : : encyclopacdic)।

Learner'S Dictionary
अध्येता कोश / शिक्षार्थों कोश
वह कोश जो सामान्य रूप से अन्य भाषा सीखने वालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है तथा जिसमें शब्दों के प्रयोग पर अधिक ध्यान रहता है। इस कोश में शब्दों की भाषिकेतर जानकारी तथा निदर्शन की अधिक आवश्यकता रहती है।

Literal Equivalent
शाब्दिक समतुल्य
संक्षिप्त (प्रायः एक शब्दीय) समतुल्य जो स्रोत भाषा के शब्द के शाब्दिक अनुवाद की तरह होता है।

Linguistic Form
भाषिक रूप
भाषा में प्रयुक्त भाषिक इकाई।

Label
लेबुल
शब्द के शैलीगत, विषयगत आदि प्रयोग का सूचक चिह्न। यथा- 'कर्म' (व्याकरण) जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े। यहाँ 'व्याकरण' लेबुल है जो इस बात का सूचक है कि 'कर्म' का दिया हुआ अर्थ 'व्याकरण' में होता है।

Language
भाषा

Learner'S Dictionary
अध्येता कोश / शिक्षार्थी कोश
देखिए- 'dictionary'।


logo