logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Variant
परिवर्त
किसी शब्द के अन्य वैकल्पिक रूप।

Verb
क्रिया
एक शब्द वर्ग जो कुछ होने या घटने की सूचना देता है।

Verbal Documentation
मौखिक प्रलेखन
मौखिक सामग्री का अभिलेखन।

Verblizer
क्रियाकर
जिसमें क्रिया अपना मूल अर्थ न देकर प्रयोग को केवल क्रियापरक बनाती है। देखिए- 'depletion'।

Vocabulary
शब्द समूह
किसी भाषा में प्रयुक्त होने वाले समस्त शब्द।

Vulgar Word
अभद्र शब्द
ऐसा शब्द जो अशालीनता का सूचक हो।


logo