logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Morphological Construction
रूपिमिक रचना
दो या दो से अदिक रूपिमों से निर्मित रचना।

Monolingual Dictionary
एक भाषा कोश
वह कोश जिसमें शब्द तथा उसका अर्थ (परिभाषा, व्याख्या आदि) एक ही भाषा में हो।

Manuscript
पाण्डुलिपि / हस्तलेख
किसी रचना की हाथ से लिखी हुई प्रति।

Manual
नियम दर्शिका
किसी नियम के अध्ययन संबंधी नियमों की पुस्तक।

Material
सामग्री

Meaning
अर्थ
शब्द द्वारा अभिव्यक्त भाव।

Main Collocational
मुख्य अर्थ
देखिए- 'central meaning'।

Metaphoric Collocational
लाक्षणिक अर्थ
देखिए- 'figurative meaning'।

Meaning Discrimination
अर्थ भेद
अर्थ भिन्नता की स्थिति।

Method
पद्धति
सामग्री विश्लेषण की व्यवस्थित प्रक्रिया।


logo