logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Primary Definition
मुख्य परिभाषा
पदार्थ की वह परिभाषा जिस पर अन्य संबंधित पदार्थों की परिभाषा आधारित हो। उदाहरणार्थ 'त्यागी' शब्द की परिभाषा होगी 'वह व्यक्ति जिसने त्याग किया हो'। यहाँ 'त्यागी' शब्द की परिभाषा 'त्याग' शब्द की परिभाषा पर आधारित है, अतः 'त्याग' शब्द की परिभाषा मुख्य परिभाषा है।

Professional Dictionary
व्यावसायिक कोश
वह कोश जिसमें किसी विशेष व्यवसाय से संबंधित शब्दों का समावेश हो।

Practical Dictionary
व्यावहारिक कोश
ऐसा कोश जिसमें सामान्य व्यवहार में आने वाले मानक शब्दों का समावेश हो।

Partial Equivalent
आंशिक समतुल्य
देखिए- 'comparative equivalent'।

Popular Etymology
प्रसिद्ध व्युत्पत्ति
देखिए- 'folk etymology'।

Partial Collocational
आंशिक अर्थ
शब्द के विभिन्न अर्थों या आशयों में से एक अर्थ। (partial meaning : : total meaning')।

Particular Collocational
विशेष अर्थ
किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित अर्थ। (particular meaning : : general meaning)

Peripheral Collocational
परिधीय अर्थ
देखिए- 'indirect' meaning (peripheral meaning : : central meaning)

Primary Collocational
मुख्यार्थ
देखिए- 'central meaning'।

Poler Opposites
ध्रुवीय विरुद्ध
ऐसे विरुद्धार्थी शब्द जिनके अर्थ में 'कम' या 'अधिक' होने की स्थिति हो। जैसे- अमीर-गरीब। वास्तव में 'अमीर' और 'गरीब' के बीच अनेक स्थितियाँ हो सकती हैं। जैसे- 'कम गरीब', 'ज्यादा गरीब', 'थोड़ा अमीर', 'ज्यादा अमीर' आदि।


logo