logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basic
मूल / आधारभूत
देखिए- 'cannonical form'।

Behavioural Theory Of Meaning
व्यवहारपरक अर्थ सिद्धांत
अर्थ से संबंधित वह सिद्धांत जिसके अनुसार माना जाता है कि अर्थ का संबंध सुनने वाले की प्रतिक्रिया से है, अर्थात् 'अर्थ' एक प्रकार की प्रेरणा या उत्तेजना है जो 'कथन' को जन्म देती है, जिसे सुनकर सुनने वाला एक विशेष प्रकार की प्रतिक्रिया करता है।

By Product
अतिरिक्त उपज
शब्दावली के संबंध में आरंभिक संरचनात्मक भाषाविज्ञानियों की धारणा; जिसके अनुसार शब्द भाषा का मूल भाग नहीं है।

Borrowed Vocabulary
आदात शब्दावली
ऐसे शब्द जो भाषा को अपनी स्रोत भाषा से प्राप्त न हुए हों किंतु संपर्क के कारण अन्य भाषा से उसमें आ गए हों। जैसे- हिंदी में आए हुए अनेक अरबी-फ़ारसी एवं अंग्रेज़ी तथा अन्य भाषाओं के शब्द।

Borrowing
आदान
भाषा संपर्क के कारण एक भाषा में दूसरी भाषा से आए हुए शब्द, व्याकरणिक प्रभाव आदि। इसी प्रक्रिया के फलस्वरूप हिंदी में अंग्रेज़ी तथा कई अन्य भाषाओं के अनेक शब्द आ गए हैं।

Bilingual Dictionary
द्विभाषा कोश
ऐसा कोश जिसमें शब्दों की प्रविष्टियाँ एक भाषा में हों तथा उनका अर्थ, व्याख्या आदि दूसरी भाषा में हो।

Base / Basic Form
आधार रूप
शब्द का वह रूप जिससे अन्य शब्द रूपों का निष्पादन किया जाए।

Bound Form
बद्ध रूप
वह रूप जो अन्य रूप की सहायता के बिना स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त न हो सके।

Basic Meaning
मूल अर्थ
शब्द का वह मुख्य अर्थ जिस पर अन्य अर्थ (transferred meaning, figurative meaning आदि) आधारित हों या जिनका उस अर्थ से विकास हुआ हो।

Binary Opposites
द्विचर विरुद्ध
ऐसे विरुद्ध या विरुद्धार्थी शब्द जिनके अर्थ में 'होने' या 'न होने' का पूर्ण विरोध हो। जैसे- जीवित : : मृत। जो 'जीवित' है वह 'मृत' नहीं हो सकता और जो 'मृत' है वह 'जीवित' नहीं हो सकता।


logo