logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ideological Dictionary
धारणापरक कोश
वह कोश जिसमें प्रविष्टियों की व्यवस्था संकल्पना, विचार, भाव आदि के अनुक्रम से की गई हो। देखिए- 'conceptual dictionary'।

Ideographical Dictionary
धारणापरक लेखन कोश
वह कोश जिसमें ऐसे लिपि-प्रतीकों का समावेश हो जो लिपि प्रतीक, ध्वनि विशेष को अभिव्यक्त करने के बदले एक पूरी धारणा अभिव्यक्त करते हों। यह एक प्रकार का चित्र-लिपि कोश है।

Irregular Form
अनियमित रूप
वह शब्द रूप जो पद प्रक्रिया के सामान्य नियमों के अनुसार व्यवहार न करता हो। जैसे- 'जाना' क्रिया का भूत कालिक रूप 'गया'।

Inflected Form
पद / पदरूप
पद प्रक्रिया से बनाया गया शब्द रूप (जैसे- 'लकड़ा' से 'लड़के', 'लड़कों' आदि) जो वाक्य में प्रयुक्त हो सके।

Inflectional Form
पद / पदरूप
पद प्रक्रिया से संबंधित शब्द रूप। देखिए- 'inflection'।

Identical
तद्रूप
ध्वनिगत एक जैसा रूप।

Identity Of Meaning
अर्थ की निजता
शब्द का वह अर्थ जो अन्य किसी शब्द का नहीं है।

Idiom
मुहावरा
विशिष्ट अभिव्यक्ति
ऐसी अभिव्यक्ति जिससे शब्दों के सामान्य अर्थ से भिन्न अर्थ अभिव्यक्त होता हो।

Idiomatic
मुहावरेदार
देखिए- 'idiom'।

Illustration
निदर्शन
अर्थ स्पष्ट करने हेतु दिया गया उदाहरण उल्लेख, चित्र आदि।


logo