logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

General Definition
सामान्य परिभाषा
पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उसकी सामान्य विशेषताओं का विवरण हो।

General Dictionary
सामान्य कोश
वह कोश जिसमें किसी भाषा के सामान्य शब्दों का समावेश हो तथा उन शब्दों से संबंधित संपूर्ण सामान्य जानकारी उपलब्ध हो। (general dictionary : : special dictionary)।

Grammatical Form
व्याकरणिक रूप
वह शब्द-रूप जो व्याकरण के नियमानुसार हो या व्याकरण संबंधी सूचना देता हो।

Gender
लिंग
शब्द से प्राप्त पुरुष / नर अथवा स्त्री / मादा संबंधी सूचना।

Genus
उपवंश
वर्गीकरण अध्ययन सिद्धान्त के अनुसार ऐसा शब्द वर्ग जिसके अंदर कई सदस्य शब्दों का समावेश हो। यथा 'वाहन' जिसके अन्तर्गत कई तरह के वाहन आ जाते हैं। देखिए- 'hyperonym'।

Ghost-Word
आभास शब्द
भ्रामक या मिथ्या शब्द जो वास्तविक शब्द न हो।

Gloss
भाषांश
किसी शब्द के स्पष्टीकरण हेतु दिया हुआ अर्थ या व्याख्या। द्विभाषा कोश में एक भाषा के शब्द के लिए दूसरी भाषा में दी हुई व्याख्या।

Glossary
शब्द सूची
विषय-विशेष से संबंधित शब्दों का संग्रह।

Grammar
व्याकरण
भाषा प्रयोग के नियमों की व्यवस्था।

Grammar Grammatical
व्याकरणिक
व्याकरण के नियमों से संबंधित। देखिए- 'grammar'।


logo