logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Crypto Semantics
गूढ़ अर्थ विज्ञान
गुप्त भाषाओं या विशिष्ट संहिताओं का अर्थगत अध्ययन।

Cultural Borrowing
सांस्कृतिक आदान
विभिन्न भाषा समुदायों के परस्पर संपर्क के कारण एक भाषा के संस्कृति- निष्ठ शब्दों का दूसरी भाषा में आगमन।

Cultural Language
सांस्कृतिक भाषा
1. वह भाषा जो सुसंस्कृत हो।
2. ऐसी भाषा जिसके साथ अन्य भाषा की संस्कृति का संबंध हो।
3. जिस भाषा से संस्कृति-निष्ठ शब्दों के आदान की प्रवृत्ति हो।

Data
संगृहीत सामग्री
कोश निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई सामग्री।

Dead
मृत
जिसका प्रचलन या प्रयोग समाप्त हो गया हो।

Dead Language
मृतभाषा
ऐसी भाषा जो कभी प्रचलित थी किन्तु बाद में जिसका प्रचलन समाप्त हो गया हो, अर्थात् जो भाषा किसी समुदाय की मातृभाषा के समान सामान्य व्यवहार की भाषा न रह गई हो।

Dead Words
मृतशब्द
ऐसे शब्द जो कभी प्रचलित थे किन्तु बाद में जिनका प्रचलन समाप्त हो गया हो।

Declension
नाम पद-प्रक्तिया
नाम शब्दों (संज्ञा, सर्वनाम आदि) में प्रत्यय लगाकर पद बनाने की प्रक्रिया।

Definition
परिभाषा
किसी पदार्थ (भाव आदि) की मुख्य विशेषताओं का संक्षिप्त विवरण।

Absolute Definition
निरपेक्ष परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें पदार्थ की वाच्यार्थ परक, संपृक्तार्थ परक एवं परास परक सभी विशेषताओं का विवरण हो।


logo