logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Descriptive Equivalent
वर्णनात्मक समतुल्य
ऐसे समतुल्य जो एक इकाई के रूप में न होकर, परिभाषा या व्याख्या के रूप में होते हैं।

Explanatory Equivalent
व्याख्यात्मक समतुल्य
देखिए- 'descriptive equivalent'।

Literal Equivalent
शाब्दिक समतुल्य
संक्षिप्त (प्रायः एक शब्दीय) समतुल्य जो स्रोत भाषा के शब्द के शाब्दिक अनुवाद की तरह होता है।

Partial Equivalent
आंशिक समतुल्य
देखिए- 'comparative equivalent'।

Translational Equivalent
अनुवादनीय समतुल्य
समतुल्य जो स्रोत भाषा से लक्ष्य भाषा में किए गए अनुवाद में ठीक-ठीक प्रयुक्त हो जाते हैं।

Etymological
व्युत्पत्ति विषयक
देखिए- 'etymology'।

Etymologist
व्युत्पत्ति विज्ञानी
शब्दों की व्युत्पत्ति एवं विकास का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन करने वाला।

Etymology
1. व्युत्पत्ति
शब्द के मूल या आदि रूप की सूचना।
2. व्युत्पत्ति विज्ञान
वह विज्ञान जिसमें शब्दों के मूल रूप के विकास का अध्ययन किया जाता है।

False Etymology
भ्रामक व्युत्पत्ति
रूप एवं अर्थ की समानता के आधार पर शब्द की व्युत्पत्ति या मूल रूप से संबंधित धारणा, जो वास्तव में सही न हो।

Folk Etymology
लौकिक व्युपत्ति
शब्दों की व्युत्पत्ति के संबंध में लोक प्रचलित धारणा, जिसका कोई तर्क संगत आधार न हो।


logo