logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Encyclopaedic Definition
विश्वकोशीय परिभाषा
पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उस पदार्थ की रचना, प्रयोग, गुण आदि का उल्लेख हो। संस्कृति-निष्ठ शब्दों की परिभाषा में इस प्रकार के विवरण की संभावना अधिक रहती है।

General Definition
सामान्य परिभाषा
पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उसकी सामान्य विशेषताओं का विवरण हो।

Lexicographic Definition
कोशीय परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की भाषिक विशेषताओं का विवरण हो (lexicographic definition : : encyclopaedic definition)।

Linguistic Definition
भाषिक परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें शब्द की तत्कालीन भाषिक विशेषताओं का विवरण हो। देखिए 'lexicographic definition'।

Logical Definition
तर्कपरक परिभाषा
ऐसी परिभाषा जिसमें पदार्थ संबंधी विशेषताओं का ऐसा विवरण हो कि वह पदार्थ दूसरे सभी पदार्थों से पूर्ण रूप से भिन्न या विरुद्ध सिद्ध हो। उदाहरणार्थ 'सुंदर' शब्द की कोशीय परिभाषा हो सकती है 'जो देखने या सुनने में अच्छा लगे' किंतु यह तर्कपरक परिभाषा नहीं है क्योंकि सुंदर 'विचार' भी हो सकता है जो देखने या सुनने की चीज नहीं है।

Primary Definition
मुख्य परिभाषा
पदार्थ की वह परिभाषा जिस पर अन्य संबंधित पदार्थों की परिभाषा आधारित हो। उदाहरणार्थ 'त्यागी' शब्द की परिभाषा होगी 'वह व्यक्ति जिसने त्याग किया हो'। यहाँ 'त्यागी' शब्द की परिभाषा 'त्याग' शब्द की परिभाषा पर आधारित है, अतः 'त्याग' शब्द की परिभाषा मुख्य परिभाषा है।

Technical Definition
तकनीकी परिभाषा
पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसका संबंध किसी तकनीकी या विज्ञान के क्षेत्र से हो। जैसे 'जल' शब्द की परिभाषा देना कि 'ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के आनुपातिक मिश्रण से निर्मित तरल पदार्थ'।

Total Definition
संपूर्ण परिभाषा
पदार्थ की ऐसी परिभाषा जिसमें उस पदार्थ से संबंधित सभी सामान्य एवं विशिष्ट विशेषताओं का विवरण हो।

Denotation
संकेतार्थ / वाच्यार्थ
शब्द द्वारा पदार्थ के संबंध में उसकी विशिष्टताओं संबंधी दी गई सूचना (अर्थ)। जैसे- 'घोड़ा' शब्द द्वारा एक विशेष प्राणी के संबंध में दी गई सूचना (चार पैर, लम्बा कद, दो नुकीले कान आदि)

Denotatum
संकेतित / निर्दिष्ट
भाषिकेतर पदार्थ जिसकी ओर शब्द संकेत करता है। जैसे- 'घोड़ा' शब्द से संकेतित एक विशिष्ट प्राणी।


logo