logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Diacritic Mark
विशेषक चिह्न
ऐसे चिह्न जो ध्वनियों / शब्दों के उच्चारण, प्रयोग आदि की अतिरिक्त सूचना देने के लिए लगाए जाते हैं।

Dialect
बोली
किसी भाषा के अंतर्गत बोला जाने वाला क्षेत्र विशेष या समूह विशेष का भाषा रूप।

Dialectal
बोली संबंधी
देखिए- 'dialect'।

Dialectism
बोलीगत प्रयोग
ऐसा शब्द अथवा प्रयोग जो क्षेत्र विशेष या समूह विशेष से संबंधित हो, अर्थात् मानक भाषा में सामान्यतः जिसका प्रयोग न होता हो।

Dialectology
बोली विज्ञान
भाषा विज्ञान की एक शाखा जिसमें बोलियों का अध्ययन किया जाता है।

Dictionary
शब्दकोश / कोश
शब्दों का ऐसा क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित संग्रह जिसमें शब्दों की अर्थ, प्रयोग आदि संबंधी जानकारी दी गई हो।

Academic Dictionary
शैक्षिक कोश
ऐसा कोश जिसमें मात्र मानक भाषा के शब्दों का समावेश हो तथा शब्दों के शुद्ध रूप एवं प्रयोग पर ध्यान दिया गया हो।

Alphabetic Dictionary
वर्णानुक्रमिक कोश
वह कोश जिसमें प्रविष्टियों की व्यवस्था वर्णानुक्रम से हो।

Bilingual Dictionary
द्विभाषा कोश
ऐसा कोश जिसमें शब्दों की प्रविष्टियाँ एक भाषा में हों तथा उनका अर्थ, व्याख्या आदि दूसरी भाषा में हो।

Children'S Dictionary
बाल कोश
बच्चों के उपयोगार्थ बनाया गया कोश जिसमें चित्रों आदि का अधिक प्रयोग किया गया हो। इस कोश के शब्द बच्चों की पुस्तकों आदि से संगृहीत किए जाते हैं।


logo