logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Diaglossia
भाषाद्वैत
विभिन्न स्थितियों (जैसे मौखिक एवं लिखित) में प्रयुक्त एक भाषा की दो शैलियाँ जो सामान्य रूप से परस्पर बोधगम्य न हों।

Directory
निर्देशिका
व्यक्ति नाम अथवा वस्तु नाम सूची।

Disambiguation
अस्पष्टता निवारण /द्विअर्थता निवारण
संदर्भ में बहुअर्थी लगने वाले शब्द से संदर्भगत अर्थ सूचना को अलग कर यह निर्धारित करना कि शब्द बहुअर्थी है या 'क्रियाकर' (verblizer) देखिए- 'depletion' और 'Verblizer'।

Discourse
प्रक्ति / वाक्यबंध
वाक्य से बड़ी इकाई या वाक्य समूह जो परस्पर संदर्भ संकेतों से जुड़ा हुआ हो।

Discourse Analysis
प्रेक्ति विश्लेषण / वाक्य बंध विश्लेषण
भाषा विज्ञान की एक शाखा जिसमें अध्ययन की आधारभूत इकाई 'discourse' होती है। देखिए- 'discourse' ।

Document
प्रलेख
कागज या अन्य वस्तुओं पर लिखी हुई सूचनाएँ। कोश विज्ञान के संदर्भ में सामग्री-संकलन का एक स्रोत।

Echo Word
प्रतिध्वनि शब्द
वह शब्द जो ध्वनि के अनुकरण पर बनाया गया है। जैसे- बिल्ली की आवाज के अनुकरण पर बनाया गया शब्द- 'म्याऊँ'।

Ellipsis
पदलोप / अध्याहार
बहुशब्दीय कोशीय इकाई से कालान्तर में हुआ किसी एक अंश का लोप, जिससे वह पद संकुचित छोटा या न्यून हो जाय।

Empty Word
रिक्तशब्द
शब्द जिसका धारणात्मक अर्थ नहीं होता, उसका मात्र व्याकरणिक अर्थ होता है। जैसे- अंग्रेजी 'the', 'to', 'for' आदि।

Encyclo Paedia
विश्वकोश / ज्ञानकोश
एक ऐसी पुस्तक जिसमें पदार्थों से संबधित जानकारी (उनकी रचना, प्रकार, प्रकार्य, प्रयोग आदि) प्रस्तुत की जाती है। समस्त विश्व के ज्ञान का भण्डार होने के कारण इसे 'विश्वकोश' या 'ज्ञानकोश' कहा जाता है।


logo