logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Context
संदर्भ
किसी प्रोक्ति या वाक्य-बंध के वे अंश जो अन्य निश्चित अंशों के बाद और पहले आते हैं।

Contextual Nuance
संदर्भगत अर्थ छाया
शब्द का वह अर्थ जो संदर्भ पर आधारित हो। जैसे- 'बिजली' का अर्थ 'तेज़ लड़की' किसी संदर्भ से ही निकल सकता है।

Contrast
व्यतिरेक
भाषिक इकाइयों (ध्वनियों, शब्दों, अर्थ आदि) में पाई जाने वाली विषमता या भिन्नता।

Contrastive
व्यतिरेकी
व्यतिरेक से संबंधित। देखिए- 'contrast'।

Convention
रूढ़ि / परंपरा
शब्दों के प्रयोग की लोकमान्यता या प्रचलन। जैसे- हिंदी में 'सुन्दर चेहरे' के लिए 'चाँद' शब्द का प्रयोग करना एक प्रकार की लोक मान्यता या प्रचलन है।

Conventional
रूढ़िगत / परंपरागत
देखिए- 'convention'।

Corpus
विश्लेषण सामग्री
कोश निर्माण के लिए नियत सामग्री।

Criterial Features
विशिष्ट गुण
वे गुण / विशेषताएँ जो किसी एक वस्तु को अन्य वस्तुओं से अलग करती हैं।

Cross Reference
अन्योन्य संदर्भ
समान सूचना देने वाली प्रविष्टियों का परस्पर संदर्भ। कोश के संदर्भ में एक प्रविष्टि के द्वारा दूसरी प्रविष्टि के देखने का संकेत। जैसे- इस प्रविष्टि के नीचे वाली प्रविष्टि में ऊपर वाली प्रविष्टि का अन्योन्य संदर्भ है।

Crucial Features
देखिए- 'criterial feature'।


logo