logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Concrete Object
मूर्त पदार्थ / स्थूल पदार्थ
ऐसा पदार्थ जो ज्ञानेद्रियों द्वारा परिग्राह्य हो।

Connotation
संपृक्तार्थ
शब्द के वाच्यार्थ या मुख्यार्थ के अतिरिक्त अन्य अर्थपरक सूचना। उदाहरणार्थ 'मर जाना' और 'देहान्त होना' का मुख्यार्थ (मृत्यु होना) समान है परन्तु 'देहान्त होना' में अधिक शिष्टता है जो कि मुख्यार्थ से अतिरिक्त सूचना है।

Construction
रचना
दो या दो से अधिक घटकों से बनी महत्त्वपूर्ण भाषिक इकाई।

Morphological Construction
रूपिमिक रचना
दो या दो से अदिक रूपिमों से निर्मित रचना।

Correlation
सह संबंध
वाक्य में वाक्यांशों का परस्पर संबंध।

Consonants
व्यंजन
वह ध्वनि जिसका उच्चारण करते समय भीतर से आते हुए वायु प्रवाह में मुख विवर के अंदर बाधा उत्पन्न होती है।

Constellations
पुंज / समूह
ऐसा शब्द समूह जो अपनी विशिष्टता के कारण अन्य शब्द समूहों से भिन्न हो।

Contemporary
1. समकालिक
एक ही समय से संबंधित (भाषा आदि)
2. तत्कालीन
वर्तमान काल से संबंधित (भाषा आदि)

Contemptuous
तिरस्कार सूचक
ऐसा शब्द या कथन जो व्यंग्यपरक एवं अपमान सूचक हो।

Content
आशय
किसी भी उक्ति या कथन का ध्वनियों द्वारा गृहीत भाव।


logo