logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Set Combination
नियत संबंध समूह
ऐसा शब्द समूह जो प्रयोग-संबंध के कारण एक कोशीय इकाई के रूप में प्रयुक्त होता है। इस शब्द समूह के समस्त शब्दों का एक स्वतंत्र अर्थ होता है जो समूह के सभी शब्दों के सम्मिलित अर्थ से भिन्न होता है। इस शब्द समूह के मूल अर्थ को विकृत किए बिना शब्दों का समानार्थी शब्द से स्थानान्तरण नहीं किया जा सकता। जैसे- हिंदी 'जलोदर' का अर्थ 'जल' और 'उदर' न होकर 'पेट का एक विशेष रोग' है। यह नियत शब्द समूह है इसलिए इसमें 'जल' के समानार्थी शब्द 'पानी' से स्थानान्तरण कर 'पानी

Componential Analysis
घटक विश्लेषण
अर्थ घटकों के आधार पर शब्दों का विश्लेषण जिसमें विशिष्ट अर्थ घटकों के होने (+) और न होने (-) के आधार पर शब्दों की परस्पर अर्थगत भिन्नता दिखाई जाए।

Components
घटक
किसी संरचना के वे अंग जिनमें से उस संरचना का निर्माण हुआ हो।
देखिए- 'अर्थ के तत्व'।

Components Of Meaning
अर्थ घटक
वे तत्व जिन से किसी शब्द के पूर्ण अर्थ का बोध देता है। ये तत्व हैं- 'वाच्यार्थ', 'संपृक्तार्थ' और 'अर्थ परास'। देखिए- 'denotation', 'connotation' और 'range of application'।

Composition
रचना
एक से अधिक भाषिक तत्वों से निर्मित भाषिक इकाई।

Compound
समास, समस्त (पद)
दो या दो से अधिक शब्दों के परस्पर जुड़ने से बना हुआ शब्द-रूप जो एक ही शब्द के समान प्रयुक्त होता है। जैसे- राजा (का) + कुमार = राजकुमार।

Concept
संकल्पना
किसी पदार्थ को बार-बार देखकर, (उस पदार्थ की विशेषताओं की अन्य पदार्थों की विशेषताओं से समानता-असमानता के आधार पर) उस पदार्थ के संबंध में निर्मित सामान्य धारणा या मानसिक भाव।

Conceptual Field
संकल्पनात्मक क्षेत्र
किसी संकल्पना (प्रेम, भक्ति, पूजा आदि) से संबंधित क्षेत्र। संस्कृत में रचित कोश 'निघंटु', 'अमरकोश' आदि में प्रविष्टियों का आधार 'संकल्पना क्षेत्र' है, अर्थात् एक संकल्पना से संबंधित शब्दों को एक साथ प्रस्तुत किया गया है।

Concordance
1. अन्विति
वाक्य के विभिन्न अंगों के बीच संगति।
2. उद्धरण अनुक्रमणिका
किसी पुस्तक या लेखक के समस्त शब्दों या अवतरणों की सूची या दर्शिका (index)

Concrete
मूर्त / स्थूल
ज्ञानेद्रिंयों (आँख, कान, आदि) द्वारा परिग्राह्य, (concrete : : abstract)।


logo