logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Argotisms
गुप्त भाषा प्रयोग
देखिए- 'argot'।

Arrangement
व्यवस्था
कोश में प्रविष्टियों को प्रस्तुत करने का ढंग जिसमें प्रविष्टियों का सूचीकरण, मुख्य शब्द तथा उससे संबंधित (नीड़बद्ध) शब्दों के प्रस्तुतीकरण एवं अन्योन्य संदर्भ आदि की व्यवस्था सम्मिलित है।

Arrangement Of Items
प्रविष्टि व्यवस्था
प्रविष्टियों को व्यवस्थित करना। कोश में अकारादि क्रम से व्यवस्थित करके अन्य वांछित सूचनाएँ देकर प्रविष्टियों को निर्धारित रूप में रखना।

Attitudinal Symptoms
अभिवृत्ति संकेतक
वाक्य में प्रयुक्त वे भाषिक इकाइयाँ जो भाषिकेतर जगत से प्रत्यक्ष संबंध नहीं रखती; वे मात्र बोलने वाले की भावना या इच्छा की सूचक होती हैं। जैसे- ओ, अरे आदि।

Axis
अक्ष / आधार
देखिए 'axis of time'।

Axis Of Time
समय अक्ष / समय आधार
शब्दों के संबंध में सूचना देने का समयपरक आधार। इस आधार पर शब्दों के संबंध में या तो तत्कालीन सूचना दी जाती है अथवा दो समय आधारों के मध्य की (शब्द के रूप परिवर्तन, अर्थपरिवर्तन आदि) सूचना दी जाती है। इसी आधार पर कोशों को एककालिक एवं कालक्रमिक वर्गों में बाँटा जाता है।
देखिए- 'dictionary'।

Basic
मूल / आधारभूत
देखिए- 'cannonical form'।

Behavioural Theory Of Meaning
व्यवहारपरक अर्थ सिद्धांत
अर्थ से संबंधित वह सिद्धांत जिसके अनुसार माना जाता है कि अर्थ का संबंध सुनने वाले की प्रतिक्रिया से है, अर्थात् 'अर्थ' एक प्रकार की प्रेरणा या उत्तेजना है जो 'कथन' को जन्म देती है, जिसे सुनकर सुनने वाला एक विशेष प्रकार की प्रतिक्रिया करता है।

By Product
अतिरिक्त उपज
शब्दावली के संबंध में आरंभिक संरचनात्मक भाषाविज्ञानियों की धारणा; जिसके अनुसार शब्द भाषा का मूल भाग नहीं है।

Borrowed Vocabulary
आदात शब्दावली
ऐसे शब्द जो भाषा को अपनी स्रोत भाषा से प्राप्त न हुए हों किंतु संपर्क के कारण अन्य भाषा से उसमें आ गए हों। जैसे- हिंदी में आए हुए अनेक अरबी-फ़ारसी एवं अंग्रेज़ी तथा अन्य भाषाओं के शब्द।


logo