logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

binder
बड़ा शीर्ष समाचारपत्र के किसी भीतरी पृष्ठ पर पूरे पृष्ठ की चौड़ाई का बड़ा शीर्षक जिसके अन्तर्गत अधिकतः लम्बे समाचार या व्याख्यान आदि प्रकाशित होते हैं। इस शीर्षक का प्रयोग एक सामान्य विषय से संबंधित अनेक समाचारों को साथ-साथ समन्वित रूप से प्रस्तुत करने के लिये भी किया जाता है। इसलिये यह बाइंडर या बांधने वाला कहलाता है। 'blanket head' भी देखिए।

binder line
योजक शीर्ष, पृष्ठ शीर्ष देखिए 'binder'

biographical feature
जीवनी लेख किसी की जीवनी से संबंधित रोचक और संवेदनशील विवरण।

bite
कटान यह ब्लाक बनाने की एक प्रक्रिया है। जब जस्ता या तांबे की प्लेट को तेजाब की टंकी में रख कर हिलाते हैं तब उस प्लेट का कुछ भाग कट या गल जाता है अर्थात् कुछ हिस्सा ऊँचा रह जाता है और कुछ हिस्सा नीचा हो जाता है। उत्कीर्णन की इस प्रक्रिया को बाइट कहते हैं। तेजाब के अधिक या कम घर्षण के अनुसार ही यह उत्कीर्णन अधिक या कम गहरा होता है।

bite off
छाटन पृष्ठ बनाते समय स्थान की कमी के कारण किसी समाचार के अंतिम एक दो अनुच्छेदों को या अनुच्छेदों के किसी अंश को काट देने की क्रिया।

biweekly
1. अर्ध साप्ताहिक 2. द्विसाप्ताहिक, पाक्षिक एक सप्ताह में दो बार या दो सप्ताह में एक बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।

B.J.
बीo जेo बैचलर आफ़ जर्नलिज्म का संक्षेप। इसका अर्थ है पत्रिकारिता स्नातक। यह उपाधि अब कुछ भारतीय विश्वविद्यालय भी प्रदान करने लगे हैं।

black
काला टंकित पाण्डुलिपि की कार्बन प्रतिलिपि को पत्रकारिता की शब्दावली में ब्लैक कहते हैं। यह शब्द ब्लैक फ़ेस या ब्लैक टाइप (भारी या काले आकार का मुद्राक्षर) के संक्षेप के रूप में भी प्रयुक्त होता है। इसको बोल्ड भी कहते हैं।

black face
काला फ़ेस, स्यूलाकार देखिए 'black'

black type
काला टाइप 'black face' का पर्यायवाची। देखिए 'black'


logo