logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abbreviation
संक्षेप / वर्णक्षर
शब्द के प्रथम वर्ण / अक्षर से बना हुआ शब्द का संक्षिप्त रूप। जैसे- B. A., M. A., M.B.B.S.।

Abbreviated (Form)
संक्षिप्त (रूप)
शब्द का छोटा किया हुआ रूप। देखिए- ' abbreviation'।

Abstract
अमूर्त
जो ज्ञानेद्रियों (कान, आँख आदि) द्वारा परिग्राह्य न हो। (abstract : : concrete)

Abstract Language
अमूर्त भाषा
भाषा का वह रूप जो व्यक्ति के मस्तिष्क में रहता है। अमूर्त भाषा के विपरीत सामान्य भाषा है जो मूर्त या स्थूल है क्योंकि सामान्य भाषा परिग्राह्य है।

Abstract Notion
अमूर्त धारणा
किसी पदार्थ के आर्थी तत्वों के आधार पर उस पदार्थ से संबंधित बनी हुई संकल्पना।

Accent
आघात
ध्वनि, अक्षर, शब्द आदि के उच्चारण की गुणवत्ता प्रभावित करने वाला दबाव।

Acronym
वर्णक्षर शब्द
विभिन्न वर्णाक्षरों (abbreviations) से बना हुआ शब्द जो स्वतंत्र शब्द के समान प्रयुक्त होता हो तथा जिन वर्णाक्षरों से वह बना हो, सामान्य रूप से लोग उन्हें भूल गए हों। जैसे- Pin (पिन) Postal Index Number

Adjective
विशेषण
व्याकरण के अनुसार नाम पदों (संज्ञा, सर्वनाम आदि) की विशेषता (गुण, संख्या आदि) बताने वाला शब्द।

Adverb
क्रिया विशेषण
व्याकरण के अनुसार क्रिया पदों की विशेषता (काल, स्थान, रीति आदि) बताने वाला शब्द।

Affix
प्रत्यय
शब्दांश जो स्वतंत्र प्रयुक्त न होकर अन्य किसी शब्द के पूर्व, मध्य या अंत में जुड़ा होता है। जैसे- 'असावधानी' शब्द में लगा हुआ प्रत्यय अ-, तथा 'सुंदरता' में लगा हुआ-ता प्रत्यय।


logo