केंद्रीकरण केंद्र या किसी केंद्रीय संगठन में शक्ति तथा सत्ता का केंद्रित होना, ऐसी राजनीतिक शासन-पद्धति जिसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों और अभिकरणों का प्रबंध केंद्रीय सरकार द्वारा किया जाता है।
Centrifugal
केंद्रापसारी अधिकारों व कार्यों के विकेंद्रीकरण की प्रवृत्तियाँ।
Centripetal
केंद्राभिसारी अधिकारों व कार्यों के केंद्रीयकरण की प्रवृत्तियाँ।
Centrist party
मध्यपंथी दल, मध्यमार्गी दल दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों के बीच का मार्ग अपनाने वाला दल।
Certiorari
उत्प्रेषण किसी उच्च न्यायालय द्वारा किसी अवर न्यायालय की कार्रवाई के अभिलेख को पुनरीक्षण की दृष्टि से मँगवाए जाने के लिए ज़ारी समादेश।
Cess
उपकर किसी विशेष वस्तु पर या किसी विशेष प्रयोजन के लिए लगाया गया कर।
Cession
अर्पण अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत पारस्परिक संधि के उपबंधों के अनुसार किसी राज्य द्वारा किसी अन्य राज्य को अपने किसी क्षेत्र अथवा प्रदेश को सौंप देने की क्रिया।
Chairman
सभापति, अध्यक्ष 1. किसी सभा, समिति या विधान मंडल का अधिष्ठाता जो उसकी बैठकों का संचालन करता हो। 2. भारत में राज्य सभा की बेठकों का संचालन करने वाले पदाधिकारी को सभापति कहते हैं। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
Chairman of the Council of Ministers
मंत्रिपरिषद् का प्रधान मंत्रिपरिषद् की अध्यक्षता करने वाला तथा उसे नेतृत्व प्रदान करने वाला। सामान्यता यह पद साम्यवादी देशों में मिलता है। यह पश्चिमी देशों के प्रधानमंत्री के समकक्ष है।
Chairman of the Presidium of the Supreme Soviet
सुप्रीम सोवियत के प्रेसिडियम का चेयरमैन सोवियत संघ में संसद के सक्रिय अथवा सतत कार्यशासी अंग के रूप में एक निकाय का चुनाव होता है जिसे प्रेसिडियम कहते हैं। इसके चैयरमैन/सभापति की स्थिति पश्चिमी राष्ट्रों के राष्ट्रपति या राज्याध्यक्ष के समकक्ष मानी जाती थी। 1977 के संविधान में भी यही स्थिति बनी रही परन्तु अब स्थिति बदल रही है।