बंदी प्रत्यक्षीकरण न्यायालय द्वारा जारी किया गया वह लिखित आदेश जिसमें बंदी को न्यायाधीश के सम्मुख उपस्थित करने तथा उसे बंदी बनाए जाने के कारण बताने के लिए कहा जाता है, ताकि न्यायालय यह निश्चित कर सके कि अभियोजित व्यक्ति का बंदी बनाया जाना विधिसंगत है अथवा नहीं। यदि व्यक्ति का बंदी बनाया जाना न्यायसंगत नहीं है तो न्यायालय उसे मुक्त करने का आदेश दे सकता है।
Half mast (flag)
अर्धनत (ध्वज), झुका झंडा अतिविशिष्ट व्यक्तियों एवं सर्वोच्च नेताओं के निधन पर राजकीय भवनों पर आधा झुकाया हुआ शोक-सूचक राष्ट्रीय ध्वज।
Hammer and sickle
हँसिया और हथौड़ा 1. मजदूर-कृषक वर्ग की एकता का प्रतीक। 2. साम्यवादी दलों के ध्वज पर अंकित चिहन।
Hare system ( = single transferable vote system)
हेयर पद्धति एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति इंग्लैंड के राजनीतिक सुधारक टॉमस हेयर द्वारा प्रतिपादित समानुपातिक प्रतिनिधित्व की वह व्यवस्था जिसके अंतर्गत चुनाव में किसी व्यक्ति का अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा अधिकतम मत प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है। इस व्यवस्था के अनुसार :- (1) निर्वाचन क्षेत्र बहु-सदस्यीय होना चाहिए ; (2) निर्वाचित होने के लिए एक मत-संख्या निर्धारित कर दी जाती है जिसे `कोटा` कहते हैं। इस मत-संख्या को निर्धारित करने का सूत्र इस प्रकार है :- निर्वाचकों की कुल संख्या + 1 -------------------------------- भरे जाने वाले स्थानों की संख्या (3) निर्वाचकों को वरीयता क्रम का संकेत देते हुए उतने मत देने का अधिकार होता है जितने कि स्थान भरे जाने हैं। (4) किसी एक उम्मीदवार के कोटा से अधिक मत प्राप्त हो जाने पर उसके अतिरिक्त मतों को उन उम्मीदवारों को स्थानांतरित कर दिया जाता है, जिन्हें इन मतदाताओं ने दूसरी वरीयता दी है। इस प्रकार यह क्रम तब तक जारी रहता है जब तक सभी निर्धारित स्थानों की पूर्ति न हो जाए। स्थानांतरण मतदाता द्वारा दिए गए वरीयता क्रमानुसार किया जाता है।
Headman
मुखिया 1. किसी कबीले का अगुआ। 2. किसी गाँव का चौधरी।
Head of chancery
दूतालय प्रमुख, चांसरी प्रमुख दूतावास के कार्यालय का अध्यक्ष या प्रधान।
Head of the government
शासनाध्यक्ष सरकार अथवा शासन का अध्यक्ष या प्रधान जैसे, भारत और ब्रिटेन में प्रधान मंत्री, जरमनी में चान्सलर, स्विट्जरलैंड में संघीय परिषद् का अध्यक्ष। संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति शासन और राज्य का ही अध्यक्ष होता है।
Head of the state
राज्याध्यक्ष, राष्ट्राध्यक्ष राज्य का अध्यक्ष अथवा प्रधान जैसे, ब्रिटेन में महारानी, भारत में राष्ट्रपति, आस्ट्रेलिया, और कनाडा में गवर्नर जनरल आदि। यह उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष दोनों होता है।
Headquarters
मुख्यालय (1) किसी विभाग का वह केंद्रीय कार्यालय जहाँ से अधीनस्थ इकाइयों के लिए नियुक्ति, स्थानांतरण, संभरण तथा सभी महत्वपूर्ण विषयों का निदेशन, नियंत्रण और निरीक्षण किया जाता है। (2) वह मुख्य सैन्य कार्यालय जहाँ से कमांडर कमान का निदेशन, नियंत्रण और प्रशासन करता है।
Heir apparent
युवराज राजतंत्र में वह व्यक्ति जो शासक की मृत्यु के पश्चात् उसका स्पष्ट अथवा निर्विवाद उत्तराधिकारी माना जाता है।