1. युक्ति, चाल, दाँवपेच 2. सामरिकी 1. एक व्यापक कार्य-योजना के अंतर्गत किसी स्थिति विशेष से निपटने के लिए अपनाई गई सुविचारित कार्यरीति। 2. समरतंत्र के संदर्भ में, उपलब्ध सैन्यबल का किसी लख्य विशेष की प्राप्ति के लिए व्यूहन एवं संचालन।
Temporal sovereign
लौकिक अधिराट्, लौकिक सर्व-सत्ताधारी ऐसा सरव सत्ताधारी या अधिराट जो जनता पर राजनीतिक प्रभुत्व तो रखता है परन्तु धार्मिक विषयों में हस्तक्षेप नहीं करता।
Termination of agreement
समझौते की समाप्ति दो या अधिक राज्यों में किसी भी कारण से उनके द्वारा औपचारिक रूप से किसी पारस्परिक राजनीतिक, आर्थिक, वित्तीय, व्यापारिक, तकनीकी अथवा सांस्कृतिक अथवा किसी प्रकार की संधि या समझौते का विधिवत अंत कर दिया जाना।
Termination of mission
मिशन की समाप्ति राज्यों द्वारा विदेश स्थित दूतमंडलों अथवा दूतावासों को बंद कर देने का कार्य। दो या अधिक राज्यों के मैत्रीपूर्ण, स्नेहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संबंधों में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न हो जाने से उनके पारस्परिक संबंधों में निरंतर तनातनी की स्थिति विकसित होती चली जाती है जिसके परिणामस्वरूप वे युद्ध का आश्रय भी ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में वे पारस्परिक राजनयिक संबंधों को समाप्त कर एक दूसरे राज्य से अपने राजदूत अथवा दूतमंडल वापिस बुला सकते हैं।
Terra incognita
अज्ञात प्रदेश ऐसा प्रदेश जिसके बारे में कोई जानकारी न हो या जिसकी खोज अभी तक नहीं हुई हो।
Terra nullius
अनाधिकृत प्रदेश ऐसा प्रदेश अथवै क्षेत्र जो किसी राज्य के अधिकार एवं नियंत्रण में न हो।
Territorial aggrandizement
भूभागीय विवर्धन, भूभागीय विस्तार वह नीति जिसके अनुसार राज्य युद्धों, संग्रामों, सैनिक शक्ति अथवा आधिपत्य द्वारा अपनी सीमा रेखाएँ बढ़ाने, विशेषकर अपने तथाकथित प्राकृतिक सीमांत तक बढ़ाने का प्रयत्न करते हैं। मूलतः इस शब्द का प्रयोग रोम साम्राज्य की विस्तारवादी नीति के लिए हुआ था।
Territorial army
प्रादेशिक सेना ऐसी स्वैच्छिक सेना जिसके सदस्य मुख्यतः नागरिक होते हैं। उनको सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि युद्ध अथवा आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी सैन्य सेवाओं का उपयोग किया जा सके।
Territorial controversies
भूभागीय विवाद राज्यों के भूभाग संबंधी पारस्परिक मतभेद अथवा विवाद जिन्हें वे अंतर्राष्ट्रीय विधि के विभिन्न नियमों के अंतर्गत पारस्परिक वार्ताओं द्वारा सुलझाने का प्रयत्न करते हैं। प्रायः राज्यों के पारस्परिक दावे विरोधी ऐतिहासिक तथ्यों, खोज, आधिपत्य आदि पर आधारित होते हैं।
Territorial defence
भूभागीय रक्षा अपनी स्वतंत्रता तथा भूभागीय अखंडता की बाह्य आक्रमण से प्रतिरक्षा जिसके लिए राज्य द्वारा भू, जल तथा वायु सेनाएँ रखी जाती हैं। वर्तमान काल में राज्यों द्वारा भूभागीय रक्षा पर प्रतिवर्ष विपुल धनराशि व्यय की जाती है।