अंतिम चेतावनी, अल्टीमेटम अंतिम माँग या चेतावनी जिसके पूरा न होने पर मित्रता संबंधों का विच्छेद और युद्ध की घोषणा इत्यादि की जा सकती है। हेग अभिसमय (1907) के अंतर्गत यह व्यवस्था की गई थी कि युद्ध प्रारंभ करने से पूर्व उसकी पूर्व चेतावनी दी जानी चाहिए, परंतु वर्तमान समय में यह अभिसमय निरर्थक हो गया है।
Ultra vires
शक्ति-बाह्य किसी निगम, सरकारी कर्मचारी अथवा विधायी निकाय द्वारा उन्हें प्राप्त विधिक शक्ति अथवा सत्ता के क्षेत्र या कार्यक्षेत्र से बाहर किया गया कार्य।
Unanimous election
सर्वसम्मत निर्वाचन चुनाव में वह स्थिति जब किसी पद या स्थान के लिए एक ही प्रत्याशी हो। उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है और ऐसी दशा में मतदान की आवश्यकता नहीं रह जाती।
Unconditional neutrality
निरपेक्ष तटस्थता किसी राज्य की ऐसी स्थिति जिसमें वह अन्य राज्यों द्वारा किए जाने वाले युद्धों एवं विभिन्न प्रकार के युद्धात्मक क्रियाकलापों में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष, किसी प्रकार से, भाग नहीं लेता।
Unconditional surrender
पूर्ण समर्पण, अशर्त समर्पण शत्रु के सम्मुख आत्मसमर्पण करने का कार्य जो किसी भी रूप में परिसीमित न हो। इसके फलस्वरूप विजयी पक्ष समर्पित प्रदेश में मनचाही व्यवस्था कर सकता है।
Unconstitutionality
असंवैधानिकता किसी वैधानिक अथवा शासकीय कृत्य के उस राज्य के संविधान के अनुरूप न होने की स्थिति।
Undeclared war
अघोषित युद्ध ऐसी स्थिति जिसमें किसी राज्य द्वारा किसी दूसरे राज्य के विरुद्ध सशस्त्र सैनिक कार्यवाही की गई हो परंतु दोनों पक्षों में से कोई भी इसे युद्ध-अवस्था मानने के लिए तैयार न हो।
Unfettered authority
निरंकुश शक्ति ऐसी स्थिति जिसमें किसी सरकार या शासकीय अधिकारी को अनियंत्रित अधिकार प्राप्त हों जिनके उपयोग में वह स्वच्छंद हो और उस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न हो।
Unfriendly act
अमैत्रीपूर्ण कार्य अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में, एक राज्य द्वारा किसी अन्य राज्य के विरुद्ध किया गया ऐसा कार्य या कृत्य जो अवैध न होते हुए भी उस राज्य के हितों के सर्वथा प्रतिकूल हो और वह इसे अपने लिए हानिकारक मानता हो।
Unfriendly state
अमित्र राज्य किसी राज्य की दृष्टि में ऐसा विदेशी राज्य जिसका आचरण, नीतियाँ अथवा व्यवहार अवैध न होते हुए भी उसके हितों के प्रतिकूल हो और इस कारण उसके लिए हानिकारक हो।