जापानी डाइट, जापानी संसद समकालीन संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत जापान का द्विसदनीय विधायी निकाय। इसके प्रथम सदन को हाउस आफ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स और द्वितीय सदन को हाउस आफ काउन्सलर्स कहते हैं। जापान का मंत्रिमंडल इसके निचले सदन के प्रति उत्तरदायी होता है। इसे विधि निर्माण करने व बजट पास करने, विदेशों से हुई संधियों का अनुमोदन करने के अधिकार होते हैं परन्तु उच्च सदन की शक्तियाँ निचले सदन से बहुत कम हैं।
Jingoism
युद्धप्रियता, उद्धत राष्ट्रवादिता उग्र राष्ट्रवाद जिसमें विदेश नीति का प्रधान लक्षण, उद्देश्य पूर्ति के लिए युद्ध की तैयारी करना होता है। इस पद का प्रयोग सर्वप्रथम 1878 में हुआ था जब रूस के प्रति लार्ड बेकन्सफ़ील्ड द्वारा ग्रेट ब्रिटेन की युद्धप्रधान विदेश नीति का प्रतिप़ादन किया गया या।
Joint command
J
Joint communique
संयुक्त विज्ञाप्ति किसी शासनाध्यक्ष के सरकारी दौरे पर आने पर उस देश के शासनाध्यक्ष के साथ विभिन्न विषयों पर हुए समझौतों अथवा बातचीत के पश्चात् मिलकर जारी की गई विज्ञाप्ति।
Joint declaration
संयुक्त घोषणा दो या अधिक राष्ट्रों द्वारा किसी समझौते की एक साथ घोषणा।
Joint occupancy
संयुक्त संधारण, संयुक्त अधिभोग किसी क्षेत्र या भूमि अथवा वस्तु पर दो या दो से अधिक राष्ट्रों का आघिपत्य।
Joint resolution
संयुक्त संकल्प, संयुक्त प्रस्ताव ऐसा संकल्प जो विधानमंडल के दोनों सदनों ने मिलकर पारित किया हो।
Joint session
संयुक्त अधिवेशन व्यवस्थापिका सभा के दोनों सदनों का मिला-जुला अधिवेशन। इंग्लैंड तथा अमेरिका में नवनिर्वाचन संसद के प्रथम अधिवेशन और वर्ष के प्रारंभ में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्याध्यक्ष भाषण देता है। भारत में दोनों सदनों के बीच किसी विधेयक पर मतभेद हो जाने के कारण या उसके समाधान के लिए `संयुक्त अधिवेशन` बुलाया जाता है।
Journal (of proceedings)
कार्यवाही विवरणिका किसी विमर्शकारी सदन या व्यवस्थापिका सभा की दैनिक कार्यवाही का रिकार्ड अथवा विवरण पत्रिका।
Judicial activism
न्यायिक सक्रियतावाद न्यायिक निर्णयों में ऐसी प्रवृत्ति जिसमें न्यायाधीश अपने निर्णयों के द्वारा संकुचित कानूनी व्याख्या की परिधि से बाहर जाकर, परन्तु बिना वर्तमान क़ानून का उल्लंघन किए वांछित सामाजिक सुधारों या उद्देश्यों की प्राप्ति का प्रयास करता है। तु. दे. activism.