ज़मींदारी उन्मूलन स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत के सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार जमींदारी व्यवस्था समाप्त करने के लिए विधान सभा द्वारा क़ानून पारित किए गए। सबसे पहले मद्रास ने यह कदम उठाया, फिर बिहार ने, और उसके पश्चात् उत्तर प्रदेश ने। अब जमींदारी और उसके अन्य रूप जैसे जागीरदारी रैयतवाड़ी आदि पूरी तरह समाप्त कर दिए गए हैं और कृषकों को भू-स्वामित्व के अधिकार सौंप दिए गए हैं।
Zamindari system
ज़मींदारी प्रथा भू-धारण अथवा भू-व्यवस्था की वह पद्धति जिसका प्रारंभ 1863 में लार्ड कार्नवालिस ने किया था और जिसके अनुसार बंगाल, बिहार व उड़ीसा में भू-राजस्व वसूल करने का कार्य स्थायी रूप से निजी व्यक्तियों को सौंप दिया गया जो जमींदार कहलाए और जो सरकार को भू-राजस्व के रूप में केवल निर्धारित राशि चुकाने के लिए वचनबद्ध थे। वे किसानों से मनमाना लगान वसूल कर सकते थे। वास्तव में जमींदारी में आने वाली भूमि के जमींदार भू-स्वामी बन गए और ये जमींदार ब्रिटिश साम्राज्य के सर्वाधिक विश्वासपात्र एवं विश्वसनीय स्तंभ बन गए। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत के अनेक राज्यों में क़ानून पारित करके इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
Zionism
यहुदीवाद यह एक ऐतिहासिक आंदोलन है जो आधुनिक काल में थियोडर हर्जल के नाम से जुड़ा हुआ है। इस आंदोलन का लक्ष्य संसार में बिखरे हुए यहूदियों के लिए फिलस्तीन में स्वदेश की स्थापना करना था। 1948 में इज़रायल की स्थापना से यह लक्ष्य पूरा हो गया परंतु यहूदियों के हितों के संरक्षण एवं प्रभाव-वृद्धि के लिए यहूदीवाद अब भी एक अंतर्राष्ट्रीय शक्ति के रूप में क्रियाशील है।
Zonal councils
क्षेत्रीय परिषदें इन परिषदों की स्थापना 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत की गई थी। संपूर्ण भारत को पाँच क्षेत्रों में बाँट कर प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक-एक क्षेत्रीय परिषद् का गठन किया गया था। ये क्षेत्र हैं :- 1. उत्तरी क्षेत्र, 2. मध्य क्षेत्र, 3. पूर्वी क्षेत्र, 4. पश्चमी क्षेत्र, और 5. दक्षिणी क्षेत्र। ये परामर्शदात्री निकाय है और परिषदों में किसी भी ऐसे प्रश्न पर विचार-विमर्श हो सकता है जो पारस्परिक अभिरुचि का हो।
Zone of occupation
अध्यासित क्षेत्र, अधिगृहीत क्षेत्र वह प्रदेश या क्षेत्र जिस पर किसी राज्य की सेनाओं ने अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया हो यद्यपि इससे उस प्रदेश की संप्रभुता का स्थानांतरण नहीं होता।
Zone of operation
सैनिक संक्रिया क्षेत्र वह क्षेत्र अथवा स्थान जहाँ परस्पर विरोधी सेनाओं द्वारा युद्ध तथा युद्धात्मक क्रियाकलाप का संचालन किया जाता है। यह क्षेत्र भूमि, समुद्र अथवा आकाश, कुछ भी हो सकता है।
Zone of peace
शांति क्षेत्र ऐसा क्षेत्र जो राज्यों की सहमति से अथवा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अंतर्गत विशेषकर न्यूक्लीय शस्त्रास्त्रों से मुक्त कर दिया जाए जैसे, संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के अंतर्गत, हिन्द महासागर को शस्त्रास्त्रों एवं सैनिक गतिविधियों से मुक्त क्षेत्र बनाने पर विचार किया जा रहा है।
Zoning
क्षेत्रन इस शब्द का प्रयोग स्थानीय स्वशासन प्रणाली के संदर्भ में किया जाता है। इसका अर्थ है नगरपालिका अथवा प्रशासन की अन्य इकाइयों द्वारा करारोपण, भवन-निर्माण, औद्योगिकीकरण आदि उद्देश्यों के लिए नगर अथवा उपनगर को क्षेत्रों में बाँटना और प्रत्येक क्षेत्र में समान व्यवस्था लागू करना।