logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Hospital zone
अस्पताल क्षेत्र वह क्षेत्र जिसमें युद्ध में घायल हुए या बीमार सैनिकों के उपचार के लिए अस्पताल स्थित हो। ऐसे क्षेत्र में बमबारी वर्जित है।

Hostage
बंधक जमानत के रूप में बलात् पकड़ा गया अथवा रखा गया वह व्यक्ति जिसको माँगों की पूर्ति के लिए दबाव डालने की दृष्टि से बंदी बना कर रखा जाता है।

Hostile act
शत्रुतापूर्ण कार्य एक राज्य की सरकार द्वारा दूसरे राज्य की सरकार के विरुद्ध ऐसा कार्य जिसका उद्देश्य उसके हितों को किसी न किसी प्रकार की क्षति पहुँचाना हो अथवा जिसे वह दूसरा राज्य अपने लिए हानिकारक मांनता हो और यह मानता हो कि ऐसा कार्य उसका कोई शत्रु ही कर सकता है, मित्र नहीं।

Hostile assistance
अतटस्थ सहायता युद्धकाल में तटस्थ राज्यों द्वारा युद्धरत राज्यों में से किसी एक पक्ष को ऐसी सहायता देना जो तटस्थता के नियमों के विपरीत हो, जैसे-शत्रु सैनिकों को लाने-ले जाने का कार्य।

Hostile embargo
शत्रु-अधिरोध, शत्रु घाटबंदी किसी राज्य की सरकार द्वारा किसी दूसरे राज्य के पोतों के बहिर्गमन पर लगाया गया प्रतिबंध। वर्तमान काल में केवल पोतों के बहिर्गमन पर ही नहीं बल्कि अस्त्र-शस्त्रों की पूर्ति पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी इस पद का प्रयोग किया जाता है।

Hostile pact
विरोधी अनुबंध किसी एक अथवा अधिक राज्यों के विरूद्ध दो या अधिक राज्यों द्वारा की गई संधि या समझौता।

Hostilities
शत्रुतापूर्ण कार्य राज्य की सशस्त्र सेनाओं के मध्य युद्ध रूपी संक्रियाएँ। जो युद्धकालीन संक्रियाएँ भी हो सकती हैं और बिना युद्ध के भी ये हिंसात्मक भी हो सकती हैं, परन्तु हिंसा आवश्यक नहीं है।

Hot pursuit
सरगर्मी से पीछा करना 1. किसी सक्षम अधिकारी द्वारा किसी अपराधी का अपने राज्य की सीमाओं के पार तक पीछा कर उसे पकड़कर स्वदेश लाने का कार्य। 2. अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत, कोई राज्य विदेशी जहाजों को अपने राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करके भाग जाने पर उनको पकड़ने के लिए खुले समुद्र अथवा संलग्न क्षेत्र में भी उनका पीछा कर सकता है। पीछा अविरत होना चाहिए और यदि भागनेवाला जहाज अपने या किसी तीसरे देश के भूभागीय समुद्र में घुस जाए तो पीछा छोड़ देना चाहिए।

Hosue of Commons
हाउस ऑफ कामन्स ब्रिटिश संसद के निचले सदन को कॉमन्स सभा कहते हैं। इसकी सदस्य संख्या 600 से ऊपर है। इसका निर्वाचन प्रत्येक पाँचवें वर्ष जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से होता है जिसमें 18 वर्ष की आयु का प्रत्येक व्यक्ति मतदाता होता है। विधि-निर्माण, वित्त-व्यवस्था तथा शासन- नियंत्रण के कार्यों में इसकी भूमिका लॉर्ड सभा की तुलना में निर्णायक है। मंत्रिमंडल इसी के प्रति उत्तरदायी होता है। वह तभी तक पदासीन रह सकता है जब तक कॉमन्स के बहुमत का समर्थन उसे प्राप्त हो।

House of Councillors
सभासद सदन जापान में सन 1946 के संविधान द्वारा पीयर सभा के स्थान पर स्थापित जापान की राष्ट्रीय संसद `डाइट` का उच्च सदन जिसके सदस्य निर्विचित होते हैं। इसकी स्थिति ब्रिटेन की लॉर्ड सभा के समतुल्य है।


logo