logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Customary law
प्रथागत विधि विधिक व्यवस्था का वह अलिखित भाग जिसका निर्माण किसी विधान मंडल द्वारा न किया जाकर प्रथाओं एवं परंपराओं के विकास के रूप में होता है परंतु जिनमें क़ानून के सदृश बाध्यकारिता होती है।

Customs union
सीमाशुल्क संघ, कस्टम्स यूनियन दो या दो से अधिक राज्यों का संघ जिन्होंने परस्पर अंतर्राज्यीय व्यापार पर से सीमाशुल्क तथा अन्य प्रतिबंध हटा दिए हों तथा जो अन्य राज्यों के प्रति सामान्य वाणिज्यिक नीति अपनाते हों। इस प्रकार के संघ का एक ऐतिहासिक उदाहरण है आस्ट्रिया-जर्मनी सीमाशुल्क संघ (1937)।

Czarism
ज़ारशाही स्वेच्छाचारी या एकतंत्रीय शासन विशेषकर ज़ार के समय रूसी सरकार। रूस में 1917 की बोल्शेविक क्रांति के पूर्व सम्राट को जार कहा जाता था।


logo