प्रत्यय पत्र राजनयिक क्षेत्र में, किसी राज्य द्वारा अपने किसी राजनयिक अधिकारी को दिया गया किसी दूसरे देश, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन अथवा संगठन को संबंधित पत्र जिसमें उसका परिचय आदि होता है और जिसके आधार पर उसे अपने राज्य की ओर से उस देश या सम्मेलन में प्रतिनिधित्व या राजनीतिक कार्य करने का अधिकार प्राप्त होता है।
Credentials committee
प्रत्ययपत्र समिति 1. संयुक्त राष्ट्र संघ की वह समिति जो राज्य प्रतिनिधियों के प्रत्ययपत्रों की जाँच करने एवं प्रतिनिधित्व के विभिन्न दावों की सही स्थिति का निर्णय करने का काम करती है। 2. संयुक्त राज्य अमेरिका में, राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रतिनिधियों के प्रत्ययपत्रों की जाँच करने वाली समिति।
Crimes against humanity
मानवता विरोधी अपराध ऐसे निर्मम कृत्य जो किसी राज्य की सरकार द्वारा किसी पूरे जनसमूह या उसके एक बड़े भाग के विरुद्ध किए जाएँ और जो मानवता के आधारभूत सिद्धांतों और मूल्यों के विरुद्ध हों। इसमें पूरे जनसमूह या उसके एक बड़े भाग का समूल विनाश, देश निकाला अथवा यातना शिविरों में रखकर अमानवीय व्यवहार करना शामिल है। इन अपराधों का निरूपण सर्वप्रथम 1946 के नूरेम्बर्ग चार्टर में किया गया था और जर्मन युद्ध अपराधियों के विरुद्ध दोषारोपण पत्र में इन्हें सम्मिलित किया गया था।
Crimes against peace
शांतिविरोधी अपराध अंतर्राष्ट्रीय संधियों और समझौतों का उल्लंघन कर किसी देश या राज्य द्वारा युद्ध की योजना बनाना या तैयारी करना अथवा आक्रामक युद्ध करना या सामरिक योजनाओं व षइयंत्रों में भाग लेना `शांतिविरोधी अपराध` हैं। नूरेम्बर्ग कार्रवाई में जर्मन अपराधियों के विरुद्ध प्रेषित दोषारोपण पत्र में यह प्रथम दोषारोपण था।
Crossing the floor
पक्षत्याग संसदीय शासन प्रणाली में संसद के किसी सदस्य द्वारा अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में जा मिलना। इसके फलस्वरूप संबंधित सदस्य को अपने मूल दल के लिए निर्धारित स्थान से उठकर उसके परिवर्तित दल के वास्ते निर्धारित स्थान में बैठना होता है। इसी कारण अंग्रेजी में उसे `क्रासिंग द फ्लोर` कहा जाता है।
Cross voting
प्रतिमतदान 1. सरकार और विरोधी दल या दलों के सदस्यों का अपने दल द्वारा समर्थित अभ्यर्थी या प्रस्ताव के पक्ष में मत न देकर इसके विपरीत मतदान करना। 2. सूची पद्धति निर्वाचन की वह विधा जिसमें किसी मतदाता को विभिन्न राजनीतिक दलों की सूचियों में से नामों का चयन करने की स्वतंत्रता होती है।
Crown
1. राजा, 2. राजपद 1. एक सर्वोच्च शासक के रूप में कोई राजा जिसमें प्रभुसत्ता निहित होती है। 2. ब्रिटिश संदर्भ में, ब्रिटेन का राजा और उसका पद। इसका वास्तविक अर्थ ब्रिटेन की सरकार से है।
Crown colony
क्राउन कालोनी ब्रिटिश उपनिवेश जिस पर ब्रिटेन के राजा (वास्तव में ब्रिटिश सरकार) का नियंत्रण होता है।
Curia Regis
क्यूरिया रीजिस, राज परिषद् नार्मनकालीन इंग्लैंड में, सम्राट की परामर्शदात्री समिति जिसे राज परिषद् कहते थे। इसी में से कालांतर में मंत्रिमंडल विकसित हुआ। यह आज लार्ड सभा के रूप में विद्यमान है।
Custom
प्रथा, परंपरा व्यवहार अथवा आचरण संबंधी नियम जो दीर्घकाल तक सतत पालन किए जाने के कारण क़ानून का रूप धारणकर लेते हैं और इसी रूप में न्यायालयों द्वारा स्वीकार्य व लागू किए जाते हैं। ये अलिखित होते हैं और इनका विकास शनैःशनैः होता है।