logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Counter-revolution
प्रतिक्रांति किसी क्रांति के विरोधियों द्वारा तत्कालीन या पूर्ववर्ती क्रांति के विरुद्ध आंदेलन या कार्रवाई जो हिंसात्मक भी हो सकती है।

County
काउन्टी इंग्लैंड या उत्तरी अमेरिका में प्रशासनिक, न्यायिक अथवा राजनीतिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई एक स्थानिक इकाई।

Coup de grace
मुक्ति आघात सहसा किया गया कोई ऐसा आघात जो किसी असहनीय कष्टमय स्थिति का पूर्णतया अंत कर दे।

Coup de main
सहसा सैन्याघात किसी राज्य की सेना द्वारा किसी शत्रु राज्य की सेना पर पूर्ण शक्ति सहित किया गया आकस्मिक, प्रबल अथवा तीक्ष्ण आक्रमण।

Coup d'etat
बलात् राज्य परिवर्तन किसी राज्य की सुस्थापित सरकार का आकस्मिक और निर्णायक रूप से तख्ता पलट दिया जाना जिसमें प्रायः शक्ति का प्रयोग किया जाता है या हिंसात्मक कार्रवाई का आश्रय लिया जाता है।

Courier
संदेशवाहक राजनयिक एवं सैनिक सेवा में डाक, प्रपत्र आदि को शीघ्र तथा सुरक्षित रूप से पहुँचाने वाला व्यक्ति।

Court of enquiry
जाँच न्यायालय किसी विषय से संबंधित तथ्यों की जाँच-पड़ताल करने के लिए सेना, नौसेना अथवा वायुसेना के प्राधिकारियों या प्राधिकरणों द्वारा नियुक्त न्यायालय। इस प्रकार का न्यायालय संबद्ध व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी या अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ करने की समीचीनता या उपयुक्तता पर विचार करता है।

Court of Exchequer
राजस्व न्यायालय प्राचीनकाल में, इंग्लैंड का वह अभिलेख न्यायालय जिसमें राजस्व संबंधी सभी विवादों की सुनवाई और तत्संबंधी निपटारा होता था। राजस्व संबंधी विवादों का अन्तिम निर्णय इसी न्यायालय द्वारा दिया जाता था। कालांतर में इसे किंग्स बैंच डिवीजन में मिला दिया गया और अब यह उच्च न्यायालय का एक भाग है।

Court of law
न्यायालय किसी राज्य की विधि अथवा कानून के अनुसार मुकदमों को सुनने तथा उन पर अपना निर्णय देने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष निकाय।

Covenant
प्रसंविदा 1. विधि या कानून की दृष्टि से कोई ऐसा समझौता जो संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी हो। 2. इस, शब्द का प्रयोग राष्ट्र संघ के संविधान के लिए भी किया गया था।


logo