विवाचन समझौता किसी पंच या सरपंच की सहायता से अपने विवाद को निपटाने के लिए किन्हीं दो या अधिक राज्यों के बीच किया गया वह समझौता जिसके आधार पर पंच या सरपंच की नियुक्ति की जाती है और विवाद का निपटारा किया जाता है।
Comptroller and Auditor General
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसी राज्य का वह अधिकारी जिसका मुख्य कार्य यह देखना है कि संसद की स्वीकृति के बिना अवैध रूप से कोई धनराशि व्यय न की जाए। इसका दूसरा प्रमुख कार्य वार्षिक सार्वजनिक आय-व्यय के लेखाओं का परीक्षण कर संसद को प्रतिवेदन देना है। लोकतंत्रीय शासन में इसे लोक-वित्त का सजग प्रहरी माना जाता है।
Compulsive measures
बाध्यकारी उपाय अंतर्राष्ट्रीय विधि के प्रसंग में इसका अर्थ अंतर्राज्यीय विवादों के समाधान के लिए अपनाए गए ऐसे उपायों से है जिनमें बलप्रयोग या बलप्रयोग की धमकी दी गई हो। उदाहरणार्थ प्रतिकर्म प्रतिशोध हस्तक्षेप शांतिकालीन नाकाबंदी आदि। संयक्त राष्ट्र के घोषणापत्र में भी ऐसे उपायों का उल्लेख है जिनका प्रयोग शांतिपूर्ण उपायों के असफल होने पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किया जा सकता है और जिनमें आर्थिक प्रतिबंध, सैनिक बलप्रयोग आदि शामिल है।
Compulsory adjudication
अनिवार्य अधिनिर्णय राज्यों, व्यक्तियों अथवा निकायों के मध्य पारस्परिक समझौतों अथवा संविदाओं अथवा क़ानून के अंतर्गत आपसी विवादों को अनिवार्यतः न्यायालयों या विशेष रूप से गठित न्यायाधिकरणों के अधिनिर्णय के लिए सौपे जाने की व्यवस्था।
Compulsory jurisdiction
अनिवार्य अधिकार क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के विधान के अंतर्गत सदस्य राज्य अपने निर्दिष्ट विवादों को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का क्षेत्राधिकार स्वीकार करने की घोषणा कर सकते हैं। प्रायः राज्यों ने पारस्परिकता के आधार पर ऐसा किया है। ऐसा करने पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का क्षेत्राधिकार उनके लिए अनिवार्य हो जाता है।
Compulsory voting
अनिवार्य मतदान किसी राज्य के नागरिकों द्वारा विधायी निकायों के सदस्यों का निर्वाचन करने के लिए मतदान का अनिवार्य कर दिया जाना। आस्ट्रेलिया तथा बेल्जियम जैसे राज्यों में प्रत्येक नागरिक द्वारा मतदान एक विधिक कर्तव्य माना जाता है जिसका अनुपालन न किए जाने पर उसे दंडित किया जा सकता है।
Comrade
कामरेड 1. साम्यवाद के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्ति। 2. अनेक देशों में, साम्यवादी एवं समाजवादी दलों तथा ब्रिटेन के श्रमिक दल और विभिन्न श्रमिक संघों एवं संगठनों के सदस्यों द्वारा एक दूसरे के लिए प्रयुक्त संबोधन।
Concentration camp
बंदी शिविर वह शिविर जहाँ युद्धबंदियों, राजनीतिक बंदियों, शरणार्थियों या विदेशी राष्ट्रिकों को रखा जाए। ऐसा विशेषकर आपातकाल या युद्धकाल में होता है। जर्मनी में यहूदियों को इस प्रकार के शिविरों में स्थानबद्ध कर उनको अनेक प्रकार की यातनाएँ दी गईं।
Conciliar movement
कांसीलियर आंदोलन पंद्रहवीं शताब्दी में यूरोप में पोप की शक्ति को सीमित करने के प्रयोजन से उसे चर्च परिषद् के अधीन करने का अभियान।
Coacillation
सुलह आंतरिक अथवा अंतर्राष्ट्रीय विवादों अथवा कानून के अंतर्गत संबंधित पक्षों की सहमति से गठित किसी आयोग या अभिकरण द्वारा समाधान किए जाने की पद्धति।