logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Conflict of laws
विधि-वैषम्य किसी व्यक्ति के अधिकारों को लेकर विभिन्न राज्यों अथवा क्षेत्राधिकारों में मतभेद को दूर करने वाली विधि। इसे व्यक्ति (प्राइवेट) अंतर्राष्ट्रीय विधि भी कहा जाता है।

Congress
सम्मेलन, महासम्मेलन कांग्रेस 1. अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं व मामलों के विचारार्थ और समायोजनार्थ राज्यों के प्रधानों अथवा विदेश मंत्रियों अथवा राज्य प्रतिनिधियों का सम्मेलन। 2. संयुक्त राज्य अमेरिका की संधीय व्यवस्थापिका। 3. भारतीय राजनीति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त नाम। 4. किसी राजनीतिक दल आदि की विशेष बैठक। जैसे साम्यवादी दलों की बैठक। 5. किसी विशेष प्रयोजन के लिए आयोजित बैठक।

Conscientious objector
अंतःप्रेरित आपत्तिकर्ता वह व्यक्ति जो धार्मिक या नैतिक कारणों से युद्ध-नीति का समर्थन करने अथवा युद्ध में भाग लेने से इंकार करता है।

Conscription
अनिवार्य सैनिक भर्ती, अनिवार्य सैनिक सेवा युद्धकाल में अनिवार्य रूप से सेवा के लिए सशस्त्र सेना में भरती। यह केवल सैन्य सेना योग्य अवस्था के युवकों पर लागू होती है।

Counsensus
मतैक्य, आम राय, सर्वसम्मति विभिन्न विचारधारा वाले व्यक्तियों अथवा दलों में किसी विषय पर सामान्य सहमति।

Conservatism
रूढ़िवाद, अनुदारवाद राजनीति के क्षेत्र में इस शब्द का प्रयोग पारंपरिक विचारधारा या व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। परंपरा और यथास्थिति को बनाए रखना अनुदारवाद की दो प्रमुख विशेषताएँ हैं। यह क्रांतिकारी परिवर्तन या सुधार का विरोध करता है और क्रमिक सुधार का पक्षपाती है।

Conservative Party
अनुदार दल इंग्लैंड के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक। यह दल टोरी दल के नाम से भी जाना जाता था। परंतु 19वीं शताब्दी में इसने एक नया रूप धारण कर लिया और यह अनुदार दल कहलाने लगा। इस काल में शासन सत्ता इस अनुदार दल और उदार दल के बीच बदलती रही। यह दल सम्राट एवं साम्राज्य का पक्षधर लार्ड सभा का समर्थक और आर्थिक व्यवस्था में यद्भाव्यम् नीति का पक्षपाती रहा है। अनुदार दल के प्रमुख नेताओं में राबर्ट पील, डिज़रायली, बाल्डविन, चर्चिल एवं चेंबरलेन के नाम उल्लेखनीय हैं। युद्ध के उपरांत अनुदारवादी प्रधानमंत्रियों में एंथनी ईडन, हेरल्ड मेकमिलन और माग्रिट थेचर ने विशेष ख्याति प्राप्त की।

Consortium
सहायता संघ किन्हीं विशिष्ट उद्देश्यों जैसे, व्यापार, उत्पादन, आर्थिक सहयोग अथवा अंतर्राष्ट्रीय सहायता आदि के लिए विभिन्न राष्ट्रों की साझेदारी। उदाहरणार्थ, तेल उत्पादक देशों का संगठन, भारत सहायता संघ आदि।

Constituency
निर्वाचन क्षेत्र 1. संसद अथवा विधानमंडल के निर्वाचन के लिए भौगोलिक आधार पर निर्धारित एक प्रादेशिक ईकाई। 2. ऐसे मतदाताओं का वर्ग या समूह जिन्हें निर्वाचन में भाग लेने का अधिकार हो।

Constituent Assembly
संविधान सभा वह प्रतिनिधि सभा जिसे किसी राज्य के संविधान का निर्माण करने के प्रयोजन से गठित किया जाए। भारतीय गणतंत्र के संविधान का निर्माण इसी प्रकार की संविधान-निर्मात्री सभा ने 1946-49 के दौरान किया था।


logo