logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Coacordat
धर्मसंधि पोप और किसी अन्य राज्य के बीच धर्म संबंधी विषयों पर किए जाने वाले समझौते।

Coacurrent attack
समवेत प्रहार ऐसी सशस्त्र कार्रवाई जिसमें किसी देश की सेना के तीनों अंग-जल एवं नभ-एक साथ भाग लें।

Concurrent jurisdiction
समवर्ती क्षेत्राधिकार, समवर्ती अधिकार क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति विदेश में अपने राज्य तथा स्थानीय राज्य, दोनों के क्षेत्राधिकार में माना जाता है। यह समवर्ती क्षेत्राधिकार का उदाहरण है।

Concurrent list
समवर्ती सूची किसी संघीय राज्य के संविधान की वह सूची जिसमें ऐसे सामान्य विषय सम्मिलित किए गए हों जिन पर केंद्रीय तथा राज्य विधान मंडल, दोनों को विधि-निर्माण का अधिकार होता है भारतीय संविधान में भी इस प्रकार की एक समवर्ती सूची समाविष्ट है जिसमें कुल मिलाकर 47 विषय हैं।

Concurrent resolution
समवर्ती प्रस्ताव किसी विधानमंडल विशेषकर अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग परंतु एक समान पारित कोई प्रस्ताव जिस पर राष्ट्राध्यक्ष के हस्ताक्षर आवश्यक नहीं होते। प्रायः इस प्रकार के प्रस्ताव सदन की कार्यप्रणाली से संबंधित ही होते हैं।

Concurring opinion
सहमति किसी प्रकरण में न्यायालय के निर्णय से सहमत होते हुए किसी सदस्य न्यायाधीश द्वारा भिन्न कारण देते हुए अपना मत अलग से अभिलिखित करना।

Condominium
सहशासित राज्य दो या दो से अधिक राज्यों द्वारा विश्व के किसी प्रदेश पर संयुक्त शासन अथवा प्रभुता। किसी समय सूडान पर ब्रिटेन और मिस्त्र का सहशासन था।

Confederacy
राज्य मंडल दो या अधिक राज्यों या राष्ट्रों का किसी विशेष उद्देश्य के लिए संयुक्त कार्रवाई करने के प्रयोजन से गठित तदर्थ गठबंधन जैसे, गृहयुद्ध के समय अमेरिका के दक्षिणी राज्यों का परिसंघ।

Confederation
राज्य संघ, परिसंघ स्वतंत्र राज्यों द्वारा सामान्य उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए गठित एक प्रकार का शिथिल संघ जिसमें सम्मिलित राज्य अपनी प्रभुता अक्षुण्ण, रखते हैं किंतु साथ ही संघ को कुछ अधिकार देना स्वीकार करते हैं। प्रारंभ में संयुक्त राज्य एक परिसंघ ही था। स्विट्जरलैंड को ऐतिहासिक कारणों से अब भी परिसंघ कहा जाता है। वास्तव में इस समय कोई परिसंघ नहीं है।

Conference diplomacy
सम्मेलनमूलक राजनय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से आपसी सहमति एवं विचार-विमर्श द्वारा पारस्परिक हितों के समन्वय का प्रयास।


logo