logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Constitutional remedy
संवैधानिक उपचार किसी राज्य के संविधान द्वारा उस राज्य के नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन अथवा रक्षा के लिए संविधान में निर्धारित विभिन्न प्रकार के उपाय। उदाहरणार्थ, भारत के संविधान में बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश अधिकार-पृच्छा, उत्प्रेषण लेख तथा निषेध आदि की व्यवस्था है जिनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

Constitutional rights
संवैधानिक अधिकार किसी राज्य के संविधान द्वारा उस राज्य के नागरिकों को प्रदत्त विभिन्न अधिकार इन्हें मूलाधिकार भी कहा जा सकता है।

Constitutional safeguard
संवैधानिक रक्षोपाय किसी शासकीय अंग द्वारा शक्ति के दुरूपयोग को रोकने के लिए संविधान में की गई व्यवस्था।

Consul
वाणिज्य दूत, कांसुल आधुनिक राजनयिक क्षेत्र में, वह अधिकारी जिसे किसी राज्य की सरकार ने किसी विदेशी राज्य में अपने राज्य एवं नागरिकों के वाणिज्यिक आदि हितों की रक्षा व उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया हो।

Consular district
वाणिज्य दूत क्षेत्र, कांसुली क्षेत्र विदेश में स्थापित वाणिज्य दूत या कांसुल का कार्यक्षेत्र।

Consular immunitites and privileges
वाणिज्यदूतीय उन्मुवित्तयाँ एवं विशेषाधिकार किसी राज्य में विदेशी वाणिज्य दूतों को मिलने वाले विशेषाधिकार एवं उन्मुक्तियाँ जिन्हें 1963 के वियना अनुबंध द्वारा संहिताबद्ध कर दिया गया है।

Consular jurisdiction
वाणिज्यदूत क्षेत्राधिकार विदेशों में वाणिज्यदूतों को अंतर्राष्ट्रीय विधि एवं वियना कन्वेशन के अंतर्गत प्राप्त अधिकार जिनमें अपने देश के नागरिकों के विवाह और तलाक संबंधी मामलों को तय करना, अपने देश के लिए वीजा जारी करना तथा स्थानीय बंदरगाहों में आनेवाले अपने देश के जलपोतों से संबंधित मामलों को तय करना इत्यादि शामिल हैं।

Consular treaty
वाणिज्यदूतीय संधि, कांसुली संधि राज्यों के बीच संपन्न वह संधि अथवा समझौता जिसके अंतर्गत वे एक दूसरे के भूभाग पर अपने वाणिज्यिक अथवा व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए कांसुल अथवा वाणिज्यदूत भेजने का प्रबंध करते हैं।

Consulate
वाणिज्यदूतावास 1. वाणिज्य दूत या कांसुल का कार्यालय अथवा रहने का स्थान। 2. वाणिज्य दूत का पद।

Consules electi
निर्वाचित वाणजियदूत, निर्वाचित कांसुल किसी देश की सरकार द्वारा किसी विदेशी राज्य में रहने वाले व्यापारियों में से नियुक्त कांसुल जो प्रेषक देश के नागरिक हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते।


logo