logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Constituent power
संविधायी शवित्त संविधान-निर्मात्री सभा का संविधान निर्माण करने का अधिकार अथवा संविधान में संशोधन का संसद का अधिकार।

Constitution
संविधान किसी राज्य की वह मौलिक क़ानून संहिता जिसके अनुसार राज्य का स्वरूप व उसकी सरकार के अंगों का गठन, उनमें पारस्परिक संबंध तथा उनके अधिकार एवं कार्य तथा नागरिकों एवं सरकार के पारस्परिक अधिकार का निर्धारण किया जाता है। इसे देश का मौलिक या सर्वोच्च कानून माना जाता है।

Constitutional crisis
संवैधानिक संकट वह स्थिति जिसमें किसी देश में संवैधानिक प्रावधानों अथवा स्थापित मान्यताओं एवं मूल्यों का पालन करना असंभव प्रतीत होने लगे जैसे, इंग्लैंड में 1936 में सम्राट एडवर्ड अष्टम द्वारा एक अमेरिकी महिला से विवाह करने के मंतव्य से उत्पन्न स्थिति या 1970-71 के काल में भारत में बैंक राष्ट्रीयकरण तथा प्रिवी पर्सों के उन्मूलन के मामलों में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों से उत्पन्न स्थिति।

Constitutional government
संवैधानिक सरकार संविधान सम्मत तथा संविधान के अनुसार संचालित सरकार। किंतु के. सी. व्हेयर ने लिखा है कि संवैधानिक सरकार संविधान के अनुसार सेचालित सरकार से कहीं अधिक होती है। इससे सीमित शासन का बोध होता है। सीमित शासन में तीन प्रधान तत्व हैं- (1) विधि का शासन, (2) नागरिकों के मूल अधिकारों का निरूपण, और (3) न्यायपालिका की सर्वोच्चता।

Constitutional guarantee
संवैधानिक गारंटी किसी राज्य के नागरिकों को प्रदत्त मूल अधिकारों की रक्षा के लिए किए गए सांविधिक प्रावधान जिनके द्वारा नागरिक इन अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उच्चतम न्यायालय का आश्रय ले सकते हैं। उदाहरणार्थ, भारत में इन प्रावंधानों के अनुसार उच्चतम न्यायालय मूल अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के समादेश ज़ारी कर सकता है।

Constitutional head
संवैधानिक अध्यक्ष वह राज्याध्यक्ष जिसके नाम पर संवैधानिक शक्ति का प्रयोग तथा राज्य-व्यवस्था का संचालन किया जाता है। वैसे वास्तविक सत्ता का निवास निर्वाचित संसद में होता है।

Constitutionalism
संविधानवाद दे. Constitutional government

Constitutional law
सांविधानिक विधि संविधान अथवा संविधानजनक विधि जिसका संबंध मुख्यतः सरकार के गठन, उसकी शक्तियों के विभाजन और नागरिकों के अधिकारों से होता है।

Constitutionalist
1. संविधानवादी, 2. संविधाननिष्ठ, 3. संविधानविद् 1. व 2. संविधान के अनुसार कार्य करने में विश्वास करने वाला। 3. संविधान का ज्ञाता, विशेषज्ञ अथवा मर्मज्ञ।

Constitutional monarchy
संविधानिक राजतंत्र ऐसा राजतंत्र जिसमें राजा की शक्तियाँ संविधान द्वारा सीमित हो जिससे राजशक्ति निरंकुश न होकर संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए जन-इच्छा के अनुकूल रहे।


logo