logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Continental shelf
महाद्वीपीय जलमग्न सीमा किसी देश के समुद्र तट से संलग्न दो सौ मीटर पानी की गहराई तक फैली समुद्र की तलहटी जिस पर तटवर्ती राज्य का क्षेत्राधिकार एवं नियंत्रण माना जाता है। परंतु ऊपरी जल की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति इससे प्रभावित नहीं होती। वर्तमान में, यह सीमा महाद्वीपीय ढाल तक बढ़ा दी गई है अथवा 200 मील की दूरी तक मान ली गई है।

Contingency fund
आकस्मिकता निधि ऐसी निधि या कोष जिसमें से उन आवश्यकताओं के लिए धन व्यय किया जा सके जिनका पूर्वानुमान न हो।

Contraband
विनिषिद्ध सामग्री ऐसी वस्तु या व्यापारिक सामग्री जिसका व्यापार या लाना-लेजाना कानून के अनुसार निषिद्ध घोषित कर दिया गया हो। युद्धकाल में, शत्रु को निर्धारित माल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकना एक युद्धकारी अधिकार माना जाता है।

Contract
संविदा, अनुबंध दो या दो से अधिक व्यक्तियों, पक्षों या राष्ट्रों में किसी कार्य को करने अथवा न करने के लिए किया गया समझौता जिसका कार्यान्वयन बहुधा विधि के अनुसार कराया जा सकता है।

Contract sociale (= social contract)
सामाजिक संविदा राजनीतिक दार्शनिकों द्वारा समाज तथा राज्य की उत्पत्ति और औचित्य के सिद्धांत के संदर्भ में प्रयुक्त पद। इस सिद्धांत के अनुसार मानव ने अपनी मूल प्राकृतिक अवस्था को त्याग कर अपने को राज्य के रूप में संगठित करने का समझौता किया और इसके फलस्वरूप राज्य की उत्पत्ति हुई।

Convention
1. कन्वेंशन, अभिसमय, 2. सम्मेलन, 3. परिपाटी 1. कन्वेंशन, अभिसमय : आपसी मामलों के विनियमन के लिए दो या अधिक राज्यों के बीच किया गया समझौता या अनुबंध। 2. सम्मेलन : सभा, अधिवेशन आदि। अमेरिकी संविधान के संदर्भ में, एक ऐसी सभा जो विशेष रूप से संविधान को स्वीकार करने या उसमें संशोधन करने के लिए आयोजित की जाए। 3. परिपाटी : चली आ रही रीति, प्रथा, रूढ़ी आदि।

Convoy
सार्थवाह भूभाग या समुद्री मार्ग से जाने वाले व्यक्तियों, माल या जलपोतों के साथ उनकी रक्षार्थ जाने वाला सैन्यबल।

Cordon sanitaire
संगरोध घेरा संक्रांत क्षेत्र या प्रदेश के साथ संपर्क रोकने अथवा उसे अलग-अलग करन के लिए बनाई गई रक्षा-पंक्ति।

Coronation
राज्यारोहण राजगद्दी पर बैठाने का समारोह। इसमें राजा को प्रतीक के रूप में राजमुकुट पहनाया जाता है। इस समारोह का घोषणात्मक महत्व होता है।

Corporation
निगम 1. किसी महानगर की नगरपालिका। 2. किसी व्यापार, उद्योग या उद्यम के लिए सरकार द्वारा प्राधिकृत अथवा संचालित स्वायत्त संगठन, संस्था या समूह।


logo