logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Class antagonism
वर्ग-विरोध मार्क्स के अनुसार पूँजीवादी समाज में निरंतर परिलक्षित वह वैमनस्य, विरोध, प्रतिरोध अथवा द्वेष की भावना जो समाज के विभिन्न आर्थिक वर्गों में एक दूसरे के प्रति पाई जाती है। यह समाज को दो परस्पर विरोधी भागों-पूँजीपति वर्ग तथा सर्वहारा-वर्ग में विभक्त कर देती है।

Class conflict
वर्ग-संघर्ष, वर्ग-विरोध दे. Class antagonism.

Class consciousness
वर्ग चेतना मार्क्सवादी विचारधारा के अनुसार सर्वहारा वर्ग के सदस्यों में अपने हितों तथा अपने वर्ग की दशा के प्रति जागरूक होने की मनःस्थिति और पूँजीपति वर्ग के प्रति उग्र विरोध की मावना और इस वर्ग के विनाश के लिए वह क्रांति का आश्रय लेकर एक वर्ग-विहीन समाज की स्थापना करने के लिए प्रयत्न करता है।

Class struggle
वर्ग संघर्ष मार्क्सवादी सिद्धांत के अनुसार समाज के दो वर्गों-पूँजीपति वर्ग और सर्वहारा वर्ग-के बीच उत्पादन के साधनों पर एक वर्ग के स्वामित्व के कारण सदा वैमनस्य और तनाव की स्थिति रही है। इसे मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की स्थिति कहा है। यह स्थिति बराबर रही है। साम्पवादी क्रांति का लक्ष्य सर्वहारा वर्ग का अधिनायकत्व स्थापित कर एक वर्गविहीन समाज की स्थापना करना था ताकि वर्गों और वर्ग संघर्ष को समाप्त किया जा सके।

Clique
गुट कुछ निहित स्वार्थवाले व्यक्तियों का वह संकीर्ण समूह जो अपने पारस्परिक हितों, राजनीतिक विचारों तथा दृष्टिकोणों में समानता के कारण संगठित होता है और अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहता है।

Closed door session
बंद सत्र संसद अथवा विधानमंडल या उनकी किसी समिति का वह अधिवेशन अथवा बैठक जिसकी कार्रवाई जनसाधारण एवं पत्रकारों से गुप्त रखी जाती है और इन्हें इस प्रकार की बैठक में उपस्थित नहीं रहने दिया जाता।

Closed port
प्रतिबंधित बंदरगाह किन्हीं दो या अधिक राज्यों में युद्ध की संक्रियाओं के मध्य किसी एक राज्य के भूभाग का वह बंदरगाह अथवा पत्तन जिसमें न केवल संबंधित शत्रु राज्यों के बल्कि विश्व के अन्य भिन्न राज्यों के युद्ध पोतों, व्यापार पोतों तथा अन्य प्रकार के समुद्री तथा वायु यातापात के साधनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई हो।

Closed sea
प्रतिबंधित सागर, निषिद्ध सागर समुद्र का वह भाग जिस पर तटवर्ती राज्य द्वारा विदेशी जलपोतों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो। प्रायः राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण ऐसा किया जा सकता है।

Closure motion
विवादांत प्रस्ताव वह संसदीय प्रक्रिया जिसके द्वारा संसद में किसी महत्वपूर्ण प्रश्न पर वादविवाद को समाप्त करने के लिए औपचारिक प्रस्ताव रखा जाता है कि `अब वादविवाद समाप्त कर दिया जाए`। तदुपरांत इस पर मत संग्रह किया जाता है। इस विवाद समाप्त करने वाले प्रस्ताव को ही `विवादांत प्रस्ताव` कहते हैं।

Closing session
समापन बैठक 1, सम्मेलन, सभा, संसद या विधान मंडल के किसी सत्र की अंतिम बैठक। 2. सम्मेलन, सभा, संसद या विधान मंडल की अवधि का अंतिम सत्र।


logo