logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Comintern
कॉमिन्टर्न `कम्यूंनिस्ट इंटरनेशनल` का संक्षिप्त रूप। इसकी स्थापना सन् 1919 में लेनिन आदि नेताओं द्वारा विश्व में मावर्सवाद के प्रसार के लिए की, गई थी। सन् 1920 से सन् 1943 तक की अवधि में इसका मुख्य प्रयोजन सोवियत नीतियों के लिए समर्थन प्राप्त करना था। किन्तु सन् 1943 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सोवियत संघ ने मित्र राष्ट्रों की यह आशंका दूर करने के लिए कि यह संगठन साम्यवादी दलों के माध्यम से उनके देशों में साम्यवादी गतिविधियों को प्रोत्साहन देता है, इसका विघटन कर दिया। इसे तृतीय इंटरनेशनल भी कहा जाता है।

Cominform
कॉमिन्फार्म `कम्यूनिस्ट इन्फार्मेशन ब्यूरो` का संक्षिप्त रूप। सन् 1947 सन् 1947 में इसकी स्थापना का उद्देश्य साम्यवादी दलों के अनुभवों का आदान-प्रदान तथा उनकी नीतियों में तालमेल स्थापित करना था। इसके सदस्य न केवल साम्यवादी राज्य थे बल्कि कई देशों के साम्यवादी दल भी थे। परन्तु 1956 में इसे भंग कर दिया गया

Comitia
कमिशिया प्राचीन रोम में साधारण जनता की वह सभा जिसमें प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता था।

Command model
आदेशात्मक प्रतिमान किसी राजनीतिक व्यवस्था का वह प्रतिमान जिसमें जन-सहभागिता का पूर्ण अभाव रहता है तथा जिसमें शासन-संचालन शीर्षस्थ सत्ता के आदेश पर ही होता है।

Commercial attache
वाणिज्य सहचारी, वाणिज्य अताशे किसी राज्य की विदेशी सेवा का वह अधिकारी जो व्यापार-वाणिज्य आदि के लिए महत्वपूर्ण विदेशी नगरों में नियुक्त किया जाता है और राज्य के दूतावास से संबद्ध होता है।

Commercial domicile (=trade domicile)
वाणिज्यिक अधिवास किसी राज्य के नागरिकों द्वारा व्यापार इत्यादि के उद्देश्य से किसी अन्य राज्य में निवास अथवा वहाँ उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों का होना।

Commercial flag
वाणिज्यिक ध्वज वह ध्वजा जिससे किसी राज्य के पोत के वाणिज्यिक अथवा व्यापारिक होने का बोध होता है। इस ध्वज को देखकर युद्धकाल में युद्धकारी राज्यों द्वारा व्यापारी पोतों तथा जंगी जहाजों में भेद किया जा सकता है।

Commercial mission
वाणिज्य-मिशन किसी राज्य का किसी अन्य राज्य में स्थित वाणिज्यिक अथवा व्यापारिक हितों की अभिवृद्धि करने वाला कार्यालय।

Commercial treaty
वाणिज्य-संधि वह संधि जिसके अंतर्गत किसी राज्य के नागरिक (अथवा कोई राज्य) किसी अन्य राज्य अथवा उसके नागरिकों के साथ व्यापार करते हैं या शुल्कों आदि में सुविधा प्राप्त करते हैं।

Commissar (=Commissary)
कामिसार, कामिसरी 1. सोवियत सरकार का अधिकारी। 2. सोवियत संघ में, एक प्रशासी विभागाध्यक्ष अथवा मंत्री। इस शब्द का प्रयोग उक्त अर्थ में सन् 1946 तक किया जाता था। 3. साम्यवादी देशों में, साम्यवादी दल का वह अधिकारी जो सैनिक प्रतिष्ठानों में दल की नीतियों तथा कार्यक्रमों के समुचित पालन का निरीक्षण करता है।


logo